scriptमतदाताओं को प्रेरित करने आयोजित की गई पैदल चाल | Walking walks to motivate voters | Patrika News
मंडला

मतदाताओं को प्रेरित करने आयोजित की गई पैदल चाल

स्वीप आईकॉन मिनी सिंह ने दिलाई नैतिक मतदान की शपथ

मंडलाApr 24, 2019 / 11:19 am

Mangal Singh Thakur

Walking walks to motivate voters

मतदाताओं को प्रेरित करने आयोजित की गई पैदल चाल

मंडला. मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत मंडला नगर में पैदल चाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ जगदीश चन्द्र जटिया, सीईओ जिला पंचायत एवं स्वीप गतिविधियों के नोडल ऑफिसर जे. समीर लाकरा, अपर कलेक्टर मीना मसराम, संयुक्त कलेक्टर सुनीता खण्डायत, स्वीप आईकॉन मिनी सिंह सहित सभी विभागों के अधिकारी, स्वयंसेवी संगठनों के सदस्य, छात्र-छात्राऐं तथा बड़ी संख्या में मतदातागण उपस्थित रहे। पैदल चाल कार्यक्रम का प्रारंभ राष्ट्रगान के साथ किया गया। इसके पश्चात जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्वीप गतिविधियों के नोडल ऑफिसर जे समीर लाकरा ने विशिल बजाकर पैदल चाल कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उदयचौंक से प्रारंभ हुई पैदल चाल अम्बेडकर चौक, बस स्टेंड, लालीपुर, बंजर क्लब चौक, रेडक्रॉस आदि मार्गों से होते हुए वापस उदय चौक में सम्पन्न हुई। पैदल चाल के दौरान प्रतिभागियों द्वारा मतदाता जागरूकता से संबंधित नारे लगाए गए। चाल के समापन पर स्वीप आईकॉन मिनी सिंह द्वारा उपस्थित जनसमुदाय को नैतिक मतदान की शपथ दिलाई गई।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रतिभागियों का बढ़ाया उत्साह
पैदल चाल में जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ जगदीश चन्द्र जटिया ने सहभागिता करते हुए प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए प्रत्येक मतदाता का मतदान करना आवश्यक है। उन्होंने प्रतिभागियों से आव्हान किया कि वे स्वयं मतदान करें और अपने पास-पड़ोस के लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करें।
स्थानीय नगरपालिका के कर्मचारियों द्वारा सरदार पटैल वार्ड, डॉ राधा कृष्णन वार्ड एवं जवाहर वार्ड में मतदाताओं को अपने मत का महत्व बताने के लिए चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान। उक्त कार्यक्रम में नगरपालिका के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Home / Mandla / मतदाताओं को प्रेरित करने आयोजित की गई पैदल चाल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो