Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जंगली हाथी नष्ट कर रहे धान की फसल

कान्हा नेशनल पार्क की टीम सतर्क

less than 1 minute read
Google source verification
जंगली हाथी नष्ट कर रहे धान की फसल

जंगली हाथी नष्ट कर रहे धान की फसल

मंडला. जंगली हाथी कान्हा टाईगर रिजर्व बफर जोन क्षेत्र में किसानों की फसल को बर्वाद कर रहे हैं। यूं तो कान्हा टाईगर रिजर्व के नाम से विश्व विख्यात है। लेकिन लगभग दो तीन माह से कान्हा टाईगर रिजर्व में आप्रवासी जंगली हाथी जो छत्तीसगढ़ से आए हैं। वे हाथी अपना विचरण क्षेत्र कान्हा टाईग रिजर्व के वन क्षेत्र को बना चुके हैं। हाथी टाईगर रिजर्व में कभी बम्हनी दादर क्षेत्र, कभी 7 सात नम्बर तो कभी 8 नम्बर रोड क्षेत्र में विचरण करते निरंतर देखे जाते थे। किन्तु कान्हा टाईगर रिजर्व पार्क प्रबन्धन की लापरवाही के कारण हाथीयों को उनके मूल स्थान पर पहुंचाया नहीं गया। वहीं हाथी कान्हा टाईगर रिजर्व के किसली बफर जोन क्षेत्र के ग्राम पटरा जो मोचा ग्राम पंचायत का पोषक ग्राम है, वहां पर धान की खड़ी फसल को नुकसान पहुंचाए तथा वापस जंगल चले गए। सोमवार की सुबह ही 4 बजे मोचा पंचायत के ही ग्राम मानेगांव में मानसिंह मरकाम के दो खेतों पर लगी धान की खडी फसल को नष्ट कर बंजर नदी पार कर लमता ग्राम के जंगल पर देखें गए हैं। इस प्रकार जंगली हाथी दिनों दिन किसानों की फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं। किसानों का कहना है कि हाथियों को कान्हा पार्क अपने नियंत्रण में नहीं रख सकती है तो उन्हें उनके क्षेत्र छत्तीसगढ़ के जंगलों में भेज दें। या फिर उन्हें अपने नियंत्रण में रखें नहीं तो किसानो द्वारा अंदोलन किया जाएगा।