scriptअंतराष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी पखवाड़े के अन्तर्गत महिला क्रिकेट का आयोजन | Women's cricket organized under fortnightly international women's viol | Patrika News
मंडला

अंतराष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी पखवाड़े के अन्तर्गत महिला क्रिकेट का आयोजन

ग्रामीण व शहरी महिलाओं ने स्टेडियम में लगाए चौके-छक्के

मंडलाDec 15, 2019 / 06:53 pm

Sawan Singh Thakur

अंतराष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी पखवाड़े के अन्तर्गत महिला क्रिकेट का आयोजन

अंतराष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी पखवाड़े के अन्तर्गत महिला क्रिकेट का आयोजन

मंडला। महिष्मती सर्वांगीण विकास समिति के तत्वाधान में महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिस में ग्रामीण परिवेश एवं आसपास की ग्राम पंचायतों की महिलाओं द्वारा स्टेडियम ग्राउंड टेनिस बॉल क्रिकेट मैच खेला गया। समिति सचिव शशि पटेल ने बताया कि मैच का आयोजन महिलाओं के जागरूकता के लिए किया जा रहा है ताकि महिलाएं घर से बाहर निकल कर अपने अधिकार और कर्तव्यों के बारे में समझ सकें। जो कि समिति के द्वारा विगत कई वर्षों से कराया जा रहा है। इसमें ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को आत्म बल मिलता है। साथ ही हमारे आसपास के होने वाले परिवर्तनों और माहौल के बारे में जानने समझने का मौका भी मिलता है। प्रतियोगिता में बिछिया, घुघरी, मंडला नगर, मंडला ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं ने हिस्सा लिया। पहला मैच घुघरी महिला एलेवेन और बिछिया महिला एलेवेन के बीच खेला गया जिसमे घुघरी महिला एलेवेन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और विपक्षी टीम बिछिया को क्षेत्ररक्षण करने के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए घुघरी महिला की टीम ने निर्धारित 10 ओवर के मैच में 9 विकेट के नुकसान में 62 रन बनाए एवं जीत के लिए 63 रनो का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिछिया की टीम ने आसानी से इस मैच को 6.5 ओवरो में ही 8 विकेटों से जीत लिया। इस मैच का वुमन ऑफ द मैच बिछिया टीम की संगीता को दिया गया। जिसमें संगीता ने 15 रन बनाए और 2 विकेट हासिल किए। इसी प्रकार प्रतियोगिता का दूसरा मैच शहरी महिला इलेवन और ग्रामीण महिला इलेवन के बीच खेला गया। जिसमें ग्रामीण महिला इलेवन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी और निर्धारित 8.8 ओवर के इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ग्रामीण महिला एलेवेन ने 4 विकेट के नुकसान पर 66 रन बनाये एवं शहरी महिला इलेवन को 67 रनो का लक्ष्य दिया। जबाब में शहरी महिला इलेवन ने 3 बॉल शेष रहते हुए इस मैच को 6 विकेटों से जीत लिया। इस मैच का वुमन ऑफ द मैच शशि पटेल को दिया गया। जिन्होंने नाबाद 22 रन बनाए एवं 1 विकेट अर्जित की। प्रतियोगिता का फाइनल मैच रविवार को घुघरी महिला एलेवेन और शहरी महिला एलेवेन के बीच सुबह 11 बजे से खेला जाएगा। दोनों मैच में अंपायर की भूमिका सत्यम बर्मन और रवि मरावी ने की एवं स्कोरिंग पारस जैन के द्वारा की गई। प्रतियोगिता का संचालन समीर बाजपई और रुपेश इशरानी के द्वारा किया गया। मैच के दोरान कल्पना राजू अध्यक्ष, शशि पटेल सचिव, कमला टांडिया, शिखा श्रीवास्तव, सुनीता सोनी, संगीता दुबे, अनन्या गोलवरकर, किरण ठाकुर, सीमा तिवारी, मनीषा शिववंशी, अंजली मिश्रा, लक्ष्मी पटेल, ममता चौरसिया, सीमा अग्रवाल, हेमलता झरिया आदि उपस्तिथ रहे।

Home / Mandla / अंतराष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी पखवाड़े के अन्तर्गत महिला क्रिकेट का आयोजन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो