scriptकलेक्ट्रेट में अब आंगतुओं को तांबे के लौटे में पिलाया जाएगा पानी | At the collectorate, the visitors will be fed water in the returned co | Patrika News
मंदसौर

कलेक्ट्रेट में अब आंगतुओं को तांबे के लौटे में पिलाया जाएगा पानी

कलेक्ट्रेट में अब आंगतुओं को तांबे के लौटे में पिलाया जाएगा पानी

मंदसौरOct 23, 2019 / 11:11 am

Nilesh Trivedi

कलेक्ट्रेट में अब आंगतुओं को तांबे के लौटे में पिलाया जाएगा पानी

कलेक्ट्रेट में अब आंगतुओं को तांबे के लौटे में पिलाया जाएगा पानी

मंदसौर.
कलेक्टोरेट में मंगलवार को साप्ताहिक जनुसनवाई हुई। इसमें जिले भर से आए 139 आवेदकों की समस्याएं सुनी। जनसुनवाई में आवेदकों ने अपनी समस्या/ शिकायत, मांग, आर्थिक सहायता संबंधी आवेदन दिए। जनसुनवाई में आवेदनों को लेकर अधिकारियों ने विभिन्न विभागों को फारवर्ड किया। जनसुनवाई में बीपीएल सूची में नाम जुडवाने, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत आवास मंजूर करने, निजी भूमि पर अवैध अतिक्रमण, भूमि विवाद, बीमारी सहायता, शिक्षा ऋण दिलाने, सामुदायिक सुविधा घर कम्युनिटी टायलेट बनवाने के विषयों को लेकर आवेदन दिए।

कलेक्टोरेट में अब तांबे के लौटे में पिलाया जाएगा पानी
सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को बंद करने के बाद शासकीय कार्यालय इस छोड़ फिर से भारतीय परंपरा की और लौट रहे है। सरकारी दफ्तरों को पूर्ण रुप से सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करने के बाद अब कांच या अन्य बर्तनों में पानी पिलाया जा रहा है। मंगलवार को भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा कलेक्टोरेट में तांबे के लौटे दिए गए। अब कलेक्टोरेट में हर दिन होने वाली मीटिंग के दौरान प्लास्टिक की बोतलों की बजाए तांबे के लौटों में पानी पिलाया जाएगा। जनसुनवाई के दौरान मीटिंग हाल में जितने भी प्लास्टिक की बोतल रखी गई थी। उनके स्थान पर तांबे के लोटे रखे गए। उन्में पानी रखा गया। अब सभाकक्ष में प्लास्टिक की बोतलों के स्थान पर तांबे के लोटे से पानी पिया जाएगा।

Home / Mandsaur / कलेक्ट्रेट में अब आंगतुओं को तांबे के लौटे में पिलाया जाएगा पानी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो