scriptकलेक्टर ने अधिकारियों से कहा हाईकोर्ट के प्रकरणों लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी | Collector told officials that negligence in High Court cases will not | Patrika News
मंदसौर

कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा हाईकोर्ट के प्रकरणों लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी

कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा हाईकोर्ट के प्रकरणों लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी

मंदसौरNov 19, 2019 / 03:39 pm

Vikas Tiwari

mandsaur news

mandsaur news


मंदसौर
कलेक्टरमनोज पुष्प की अध्यक्षता में सप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक सोमवार को सुशासन भवन स्थित सभाकक्ष में हुई। बैठक के दौरान सभी विभागों को निर्देश देते हुए कलेक्टर पुष्प ने कहा कि हाईकोर्ट के जितने भी प्रकरण लंबित हैं। सभी प्रकरणों को सभी विभाग प्रमुख गंभीरता से ले। सभी प्रकरणों के जवाब समय से पूर्व देना सुनिश्चित करें। इन प्रकरणों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस संबंध में जितने भी ओआईसी नियुक्त किए गए हैं। वे पोर्टल पर समय-समय पर इन प्रकरणों में आगे की तारीख क्या निश्चित की गई है। देखते रहे। समय सीमा के अंतर्गत कितनी शिकायतों के जवाब दर्ज किए गए हैं। उसकी समय-समय पर ऑनलाइन एंट्री दर्ज करें। जन अधिकार के अंतर्गत चिन्हित शिकायतों को समय पर निराकरण करना सुनिश्चित करें। सीएम हेल्पलाइन के अंतर्गत जितने भी लंबित शिकायतें है उनका अतिशीघ्र समाधान करें। आपकी सरकार आपके द्वार योजना के अंतर्गत जितने भी अब तक शिविर आयोजित हुए हैं। इन शिविरों के अंतर्गत कितनी शिकायतें लंबित हैं। जिनका अभी तक समाधान नहीं हुआ है। उनका समाधान करना सुनिश्चित करें। मिशन इंद्रधनुष के अंतर्गत शिक्षा विभाग, महिला बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग मिलकर काम करें। बैठक के दौरान अपर कलेक्टर बीएल कोचले, संयुक्त कलेक्टर, एसडीएम सहित सभी जिला अधिकारी मौजूद थे।

Home / Mandsaur / कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा हाईकोर्ट के प्रकरणों लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो