scriptदस्तक अभियान में 1 लाख 42 हजार बच्चों की होगी जांच | dsatrak abhiyan news in mandsaur | Patrika News
मंदसौर

दस्तक अभियान में 1 लाख 42 हजार बच्चों की होगी जांच

दस्तक अभियान में 1 लाख 42 हजार बच्चों की होगी जांच

मंदसौरJun 09, 2019 / 12:24 pm

Nilesh Trivedi

patrika

दस्तक अभियान में 1 लाख 42 हजार बच्चों की होगी जांच

मंदसौर.
दस्तक अभियान की तैयारियों को लेकर कलेक्टर मनोज पुष्प ने शनिवार को जिला पंचायत स्थित सभाकक्ष में बैठक ली।यह अभियान 10 जून से 20 जुलाई तक जिले में चलेगा।इसकी पूर्व तैयारियों की समीक्षा बैठक के दौरान निर्देश दिए गए कि अभियान का संचालन पल्स पोलियों अभियान की तरह ही किया जाएगा। इसमें कलेक्टर ने 10 गांव पर एक क्लस्टर बनाकर सेक्टर नोडल अधिकारी बनाने के निर्देश दिए। दस्तक दल द्वारा घरों के भ्रमण के दौरान घर पर गेरु से लिखा जाएगा। साथ ही ग्राम सभा का आयोजन कार्य पूर्ण होने के बाद किया जाएगा। ग्राम सभा के आयोजन की सूचना सदस्यों को पूर्व में दिए जाने के निर्देश भी दिए। गांव में दस्तक के दौरान जो स्थित सामने आएगी उससे गांव वालों को सभा के दौरान अवगत कराया जाएगा। दस्तक अभियान के नोडल अधिकारी जिला पंचायत सीईओ आदित्य सिंह को बनाया गया। जो कि तीनों विभाग स्वास्थ्य, पंचायत एवं महिला बाल विकास को कार्डीनेट करेंगे। दस्तक अभियान बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी रवीेंद्र महाजन, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ सिद्धार्थ पाटीदार, जिला मिडिया अधिकारी डॉ एमएल कश्यप, जिला कुष्ट एवं मानसिक रोग चिकित्सक डॉ एके नकूम के साथ ही अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।
१ लाख ४२ हजार बच्चों की होगी जांच
बैठक में सीएचएमओ डॉ महेश मालवीय ने बताया कि एएनएमए आशा कार्यकर्ता एवं आंगनवाडी कार्यकर्ता दल द्वारा घर-घर जाकर 0 से 5 वर्ष तक बच्चों की जांच की जाएगी। इसमें कुपोषण, खुन की कमी, निमोनिया, दस्त एवं बच्चों में जन्मजात विकृति की पहचान 9 माह से 5 वर्ष तक के समस्त बच्चों को विटामीन.ए की खुराक दी जाएगी। जन्म के समय कम वजन के शिशुओं की उचित देखभाल संबंधी सलाह दी जाएगी। जिले में 990 ग्राम, मजरो तथा 16 0 नगरीय वार्डो में अभियान चलाया जाएगा। इसमें 1 लाख 42 हजार बच्चों की जांच की जाएगी। इसके लिए दल गठित किए गए है।

Home / Mandsaur / दस्तक अभियान में 1 लाख 42 हजार बच्चों की होगी जांच

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो