scriptमंदसौर संसदीय क्षेत्र में रिकॉर्ड 77.70 प्रतिशत हुआ मतदान | election 2019 mandsaur loksbha news | Patrika News
मंदसौर

मंदसौर संसदीय क्षेत्र में रिकॉर्ड 77.70 प्रतिशत हुआ मतदान

मंदसौर संसदीय क्षेत्र में रिकॉर्ड 77.70 प्रतिशत हुआ मतदान

मंदसौरMay 19, 2019 / 09:08 pm

Nilesh Trivedi

patrika

मंदसौर संसदीय क्षेत्र में रिकॉर्ड 77.70 प्रतिशत हुआ मतदान


मंदसौर.
लोकसभा चुनाव के लिए रविवार को हुए मतदान में संसदीय क्षेत्र में रिकॉर्डतोड़ मतदान हुआ। जिले में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। संसदीय क्षेत्र में कुल 77.70 प्रतिशत मतदान हुआ। 17 लाख 58 हजार 246 मतदाताओं में से 13 लाख 66 हजार 238 मतदाताओं ने मतदान किया। इस तरह क्षेत्र में कुल 899201 पुरूषों में से 726493 ने मतदान किया। क्षेत्र की 859019 महिला मतदाताओं में से 639733 ने मतदान किया।
मंदसौर में ७६.४३ प्रतिशत रहा मतदान
मंदसौर विधानसभा क्षेत्र में 76.43, मल्हारगढ में 80.96, सुवासरा में 78.43, गरोठ में 73.99, मनासा में 79.30, जावद में 78.27, नीमच में 77.09 जावरा में 77.66 प्रतिशत मतदान हुआ। आयोग के निर्देश पर प्रशासन द्वारा जिले में चलाई जा रही स्वीप की गतिवधियों के चलते जिले में जिले का मतदान 6.46 प्रतिशत बढ़ा है।
रात को शुरु हुआ सामग्री जमा करने का दौर
शाम ६.३० बजे मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के बाद मतदान दलों का स्ट्रांग पहुंचने का दौर शुरु हुआ। पहला दल शहर के मतदान केंद्र ९० से पीजी कॉलेज के स्ट्रांग रुम में पहुंचा। इसके पीठासीन अधिकारी प्रीतिपालसिंह थे। वहां पर कलेक्टर धनराजू एस, एसपी विवेक अग्रवाल, एडीएम अनिल डामोर, जिला पंचायत सीईओ आदित्यसिंह सहित जिले के अन्य अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।

Home / Mandsaur / मंदसौर संसदीय क्षेत्र में रिकॉर्ड 77.70 प्रतिशत हुआ मतदान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो