scriptस्थानीय निर्वाचन की तैयारियों में जुटा प्रशासनिक अमला | election news in madsaur | Patrika News
मंदसौर

स्थानीय निर्वाचन की तैयारियों में जुटा प्रशासनिक अमला

स्थानीय निर्वाचन की तैयारियों में जुटा प्रशासनिक अमला

मंदसौरJun 23, 2019 / 11:56 am

Nilesh Trivedi

patrika

स्थानीय निर्वाचन की तैयारियों में जुटा प्रशासनिक अमला

मंदसौर.
दिसंबर में संभावित निकाय के चुनाव को लेकर प्रशासनिक अमले ने अपनी तैयारियां शुरु कर दी है। मंदसौर नपा को छोडक़र जिले की अन्य ९ नगर परिषदों में दिसंबर में कार्यकाल पूरा होने के बार चुनाव होना सभांवित है। स्थानय निकाय के परिसीमन की तैयारियों के बीच मतदाता सूचियों को अपडेट करने और मतदान केंद्रों की स्थिति को लेकर तैयारियों का दौर शुरु हो गया है।
राज्य निर्वाचन आयोग के तहत मतदान केंद्रों के लिए पदाभित अधिकारियों को नियुक्त कर दिया गया है। इनके साथ तहसीलदार नारायण नंदेड़ा ने शनिवार को नपा सभागृह में दोपहर ३ बजे बैठक की। इस दौरान प्रशिक्षण दिया गया। तहसीलदार ने बताया कि मतदान केंद्रों की स्थिति और यहां की व्यवस्थाओं को लेकर नियुक्त किए गए पदाभित अधिकारियों को जानकारी दी। इसके साथ ही मतदाता सूचियों के बारें में जानकारी दी। २१ अगस्त से मतदाता सूची पर दावे-आपत्तियां प्राप्त किए जाएंगे। इसके बाद इनका निराकरण होगा। सितबंर के अंतिम सप्ताह में मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा।

Home / Mandsaur / स्थानीय निर्वाचन की तैयारियों में जुटा प्रशासनिक अमला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो