scriptतीसरे दिन भी नहीं खुले उद्यानिकी महाविद्यालय के ताले, प्रभारी मंत्री को सौंपा मांगों को लेकर छात्रों ने ज्ञापन | harticuhar news in madsaur | Patrika News
मंदसौर

तीसरे दिन भी नहीं खुले उद्यानिकी महाविद्यालय के ताले, प्रभारी मंत्री को सौंपा मांगों को लेकर छात्रों ने ज्ञापन

तीसरे दिन भी नहीं खुले उद्यानिकी महाविद्यालय के ताले, प्रभारी मंत्री को सौंपा मांगों को लेकर छात्रों ने ज्ञापन

मंदसौरJun 27, 2019 / 12:23 pm

Nilesh Trivedi

patrrika

तीसरे दिन भी नहीं खुले उद्यानिकी महाविद्यालय के ताले, प्रभारी मंत्री को सौंपा मांगों को लेकर छात्रों ने ज्ञापन

मंदसौर.
उद्यानिकी महाविद्यालय में पिछले २० दिनों से चल रहे प्रदर्शन में लगातार तीसरे दिन भी बुधवार को महाविद्यालय के ताले नहीं खुले पाए। बुधवार को भी मांगों को लेकर आंदोलन की राह पकड़े विद्यार्थी अड़े रहे और कॉलेज गेेट के बाहर बैठकर धरना प्रदर्शन करते रहे और पूरा स्टॉफ तीसरे दिन भी परिसर के पेड़ों की छाया में बैठा रहा। लगातार तीन दिन गेट नहीं खुलने के कारण महाविद्यालय में कार्यालयीन से लेकर अन्य समस्त काम भी ठप हो गया। निजीकरण से लेकर कृषि व उद्यानिकी की डिग्री को नौकरी के अवसर पर समान पात्रता देने के साथ ही अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे है।
दिनभर लगते रहे नारे, बैठक की मिलती रही जानकारी
उद्यानिकी महाविद्यालय में चल रहे प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर बुधवार को भी कॉलेज गेट पर नारेबाजी की। दिनभर चल धरने के दौरान कई बार स्टॉफ ने उन्हें समझाने की कोशिश भी की। सोमवार सुबह ६ बजे से अब तक छात्रों ने कॉलेज गेट पर मांगों को लेकर उनके पक्ष में निर्णय नहीं होने तक तालाबंदी प्रदर्शन जारी रखने की चेतावनी दी और अब तक ताले कॉलेज गेट पर लगे हुए है। प्रदर्शन में छात्रां के साथ छात्राएं भी लगातार प्रदर्शन कर रही है।
प्रभारी मंत्री को दिया ज्ञापन
विद्यार्थियों ने सुबह १० बजे विश्रामगृह पहुृंचकर अपनी मांगों को लेकर प्रभारी मंत्री हुकुमसिंह कराड़ा को ज्ञापन दिया। यहां उन्होंने सरकार स्तर से उनकी मांगों का निराकरण करवाने की मांग की। और सरकारी उद्यानिकी व कृषि महाविद्यालयों में पड़ रहे विद्यार्थियों के भविष्य को देखते हुए उनकी मांगों को पूरी करवाने की मांग की। प्रभारी मंत्री ने भी उन्हें सकारात्मक आश्वासन दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो