scriptनगद भुगतान नहीं तो मंडी में काम बंद, हम्माल-तुलावटियों ने दी चेतावनी, व्यापारी भी अपनी जगह कायम | If there is no cash payment, work in the mandi stopped | Patrika News
मंदसौर

नगद भुगतान नहीं तो मंडी में काम बंद, हम्माल-तुलावटियों ने दी चेतावनी, व्यापारी भी अपनी जगह कायम

नगद भुगतान नहीं तो मंडी में काम बंद, हम्माल-तुलावटियों ने दी चेतावनी, व्यापारी भी अपनी जगह कायम

मंदसौरSep 07, 2019 / 09:15 pm

Nilesh Trivedi

नगद भुगतान नहीं तो मंडी में काम बंद, हम्माल-तुलावटियों ने दी चेतावनी, व्यापारी भी अपनी जगह कायम

नगद भुगतान नहीं तो मंडी में काम बंद, हम्माल-तुलावटियों ने दी चेतावनी, व्यापारी भी अपनी जगह कायम

मंदसौर.
व्यापारियों के टीडीएस के कारण मंडी में नगद भुगतान नहीं करने के निर्णय के बाद शुक्रवार को तुलावटियों व हम्मालों ने भी नगद भुगतान की मांग को लेकर मोर्चो खोल दिया।

नगद भुगतान की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए मंडी कार्यालय के बाहर नारेबाजी की और भार साधक अधिकारी अंकिता प्रजापति को ज्ञापन सौंपा। इसके बाद नगर भुगतान नहीं होने पर उन्होंने सोमवार से मंडी में काम बंद करते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की बात कही। मंडी प्रशासन हल नहीं निकाल पाया और नतीजा यह निकला की सोमवार से मंडी में अनिश्चितकाल के लिए नीलाम बंद का एलान हो गया। पहले व्यापारियों ने ई-अनुज्ञा को लेकर हड़ताल की। फिर हम्माल-तुलावटी हड़ताल कर रहे है। इसी बीच नगद भुगतान नहंी होने को लेकर किसान भी परेशान है, लेकिन किसानों ने अब तक मांग नहीं उठाई। व्यापारी अपनी बात पर कायम है और नगद भुगतान करने को राजी नहीं है।
व्यापारी युनियन का कहना है कि टीडीएस के कारण लिमिट खत्म हो गई और किसान से लेकर तुलावटी व हम्माल को यदि नगद भुगतान करना पड़ेगा तो उन्हें टैक्स देना होगा। इसलिए नगद भुगतान करने से उन्होंने हाथ खड़े कर दिए। अब टीडीएस के कारण नगद भुगतान से व्यापारियों के मना करने से मंडी में नया संकट खड़ा हो गया है।

बैठक हुई बेनतीजा रही तो हड़ताल का एलान हुआ
मंडी सचिव जेके चौधरी ने बताया कि दशपुर मंडी हम्माल युनियन ने ज्ञापन दिया। इसमें हम्माली व तुलावटी का नगद भुगतान देने की मांग की। इसे लेकर भारसाधक अधिकारी की मौजूदगी में व्यापारी युनियन अध्यक्ष राजेंद्र नाहर, हम्माल-तुलावटी संघ की और से दिलीप ग्वाला, तुलावटी संघ की और से गोकुल गुर्जर सहित अन्य की मौजूदगी में मंडी कार्यालय में बैठक हुई। इसमें सभी की मांगों और बिंदुओं को लेकर चर्चा की गई।
व्यापारियों ने टीडीएस कटने के कारण नगद भुगतान से मना किया। और हम्माल-तुलावटी नगद भुगतान की मांग कर रहे थे। ऐसे में सहमति नहीं बन पाई और मंडी प्रशासन को मंडी में सेामवार से अनिश्चतकाल के लिए नीलाम बंद करने के एलान करने का निर्णय लेना पड़ा।

Home / Mandsaur / नगद भुगतान नहीं तो मंडी में काम बंद, हम्माल-तुलावटियों ने दी चेतावनी, व्यापारी भी अपनी जगह कायम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो