scriptजिला अस्पताल परिसर में नपा लाइट की व्यवस्था तुरंत दुरुस्त करें | Immediately repair the system of NAPA lights in the district hospital | Patrika News
मंदसौर

जिला अस्पताल परिसर में नपा लाइट की व्यवस्था तुरंत दुरुस्त करें

जिला अस्पताल परिसर में नपा लाइट की व्यवस्था तुरंत दुरुस्त करें

मंदसौरSep 08, 2019 / 05:03 pm

Vikas Tiwari

mandsaur news

mandsaur news

मंदसौर
कलेक्टर मनोज पुष्प की अध्यक्षता में जिला चिकित्सालय स्थित सभाकक्ष में रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान नगरपालिका को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अस्पताल परिसर में लाइट की व्यवस्था तुरंत दुरुस्त करें। इस संबंध में किसी भी प्रकार की देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिला अस्पताल की हर व्यवस्था बेहतर से बेहतरीन एवं दुरुस्त हो इसका भी विशेषतोर पर ध्यान रखा जाए। इसके लिए भी विशेष निर्देश दिए गए। नगर पालिका वाटर एटीएम लगाने के लिए भी जल्द कार्यवाही प्रारंभ करें। इस कार्य में देरी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने विशेष तौर पर निर्देश दिए कि छोटे-छोटे कामों के लिए बैठक का आयोजन न करें। छोटे-छोटे कार्य बिना बैठक के ही संपन्न होने चाहिए। दवा वितरण कक्ष में बाकी कार्य जल्द पूर्ण करें। जिला अस्पताल में जितनी भी दुकान किराए से चल रही है। उनके किराए बढ़ाने की कार्रवाई एवं जो लोग समय पर किराया नहीं देते हैं उन पर पेनल्टी लगाई जाए। चिल्ड्रन वार्ड के गेट पर सेड लगाने का कार्य पूर्ण करें। बरामदे में एल्युमिनियम चेनल लगाने का कार्य बाकी है उसे समय रहते पूर्ण किया जाए। रेक लगवाने का काम स्थान न होने की वजह से पूर्ण नहीं हो पाया था। उसका उचित समाधान निकालें। बैठक में सीएमएचओ डॉ एके मिश्रा, पीडब्ल्यूडी विभाग, नगर पालिका विभाग के अधिकारी, रोगी कल्याण समिति के सदस्यए कर्मचारी उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो