scriptमंदसौर के सीतामऊ में 36.19 व भानपुरा में 40.56 प्रतिशत 11 बजे तक हुआ मतदान | In Sitamau of Mandsaur, 36.19 percent and in Bhanpura 40.56 percent vo | Patrika News
मंदसौर

मंदसौर के सीतामऊ में 36.19 व भानपुरा में 40.56 प्रतिशत 11 बजे तक हुआ मतदान

मंदसौर के सीतामऊ में 36.19 व भानपुरा में 40.56 प्रतिशत 11 बजे तक हुआ मतदान

मंदसौरJul 01, 2022 / 11:44 am

Nilesh Trivedi

मंदसौर के सीतामऊ में 36.19 व भानपुरा में 40.56 प्रतिशत 11 बजे तक हुआ मतदान

मंदसौर के सीतामऊ में 36.19 व भानपुरा में 40.56 प्रतिशत 11 बजे तक हुआ मतदान


मंदसौर.
त्रिस्तीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में शुक्रवार का मतदाताओं में उत्साह देखा जा रहा है। शुरुआत के दो घंटों के बाद अब मतदान की गति बढऩे के साथ प्रतिशत भी बढ़ रहा है। पहले चरण में जहां ८५ प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ था तो दूसरे चरण के प्रारंभिक दौर में भी मतदान अच्छा होने का अनुमान दिखाई दे रहा है। जिले में हो रहे दूसरे चरण के मतदान में ११ बजेे तक सीतामऊ में ३६.१९ भानपुरा में ४०.५६ प्रतिशत मतदान रहा। वहीं मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें लगी हुई है तो बुर्जूग से लेकर दिव्यांग व महिलाओं से लेकर हर वर्ग उम्र के लोग मतदान को लेकर उत्साह दिखाते हुए केंद्रों पर पहुंच रहे है।
११ बजे तक ही आंकड़ा ५० प्रतिशत के करीब पहुंचा
सीतामऊ में ११ बजे तक ३६ हजार ८३६ पुरुषों ने तो ३१ हजार २३७ महिलाओं ने मतदान किया। इसमें ३६.१९ प्रतिशत मतदान रहा। वहीं भानपुरा में १७६०७ पुरुष व १६०५० महिलाओं ने मतदान किया। इसमें मतदान का प्रतिशत ४०.५६ प्रतिशत रहा। वहीं मतदाताओं में उत्साह को देख बताया जा रहा है कि समय बीतने के साथ मतदान में तेजी आएगी और मतदान का प्रतिशत भी बढ़ेगा। वहीं सुबह के दो घंटे में भानपुरा में १६.९९ तो सीतामऊ में १५.३१ प्रतिशत मतदान का था।
गांव सरकार चुनने दिखा उत्साह
जिले में पहले चरण में मंदसौर जनपद पंचायत क्षेत्र में मतदान हुआ। इसके बाद दूसरे चरण में सीतामऊ व भानपुरा जनपद पंचायत क्षेत्र के लिए मतदान हो रहा है। गांव की सरकार चुनने के लिए ग्रामीण मतदाताओं में जबदस्त उत्साह दिखाई दे रहा है। आसमान पर मंडराते बादलों और रिमझिम फूंहारों के बीच घरों से निकलकर ग्रामीण मतदान केंद्रों पर कतारों में अपनी सरकार चुनने के लिए खड़े है।

Home / Mandsaur / मंदसौर के सीतामऊ में 36.19 व भानपुरा में 40.56 प्रतिशत 11 बजे तक हुआ मतदान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो