scriptबस स्टैंड की दुकान से फिंकवाए खराब गुलाब जामुन, लिए सैंपल | khady vibhag news | Patrika News
मंदसौर

बस स्टैंड की दुकान से फिंकवाए खराब गुलाब जामुन, लिए सैंपल

बस स्टैंड की दुकान से फिंकवाए खराब गुलाब जामुन, लिए सैंपल

मंदसौरAug 01, 2019 / 11:48 am

Nilesh Trivedi

patrika

बस स्टैंड की दुकान से फिंकवाए खराब गुलाब जामुन, लिए सैंपल

मंदसौर.
खाद्य विभाग द्वारा शहर में विभिन्न दुकानों पर पहुंचकर सैंपल लेने की कार्रवाई लगातार की जा रही है। शासन स्तर से सख्ती के बाद अमला दुकानों पर पहुंचकर खाद्यान्न सामग्री चेक तो कर रहा है, लेकिन सैंपल लेने तक की कार्रवाई की जा रही है। अन्य जगहों पर भले ही दुषित व मिलावटी खाद्य सामग्री को लेकर बड़ी कार्रवाई की गई हो, लेकिन जिले में अभी सिर्फ सैंपल लेने तक की कार्रवाई हुई है। बुधवार को भी खाद्य विभाग के अधिकारी कमलेश जमरा, नपा स्वास्थ्य अधिकारी केजी उपाध्याय को लेकर कार्रवाई के लिए निकलें। नेहरु बस स्टैंड क्षेत्र में विभिन्न दुकानों पर पहुंचे। और संैपल लिए। खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारी कमलेश जमरा ने बताया कि बुधवार को नगर के खाद्य संस्थानों परकार्रवाई की गई। इमसें नेहरू बस स्टैंड स्थित लक्ष्मी चाट सेंटर से बने हुए पोहे का सेंपल लिया गया। वही जैन अल्पाहार से 5 किलो गुलाब जामुन ओर 2 किलो जलेबी खराब पाए जाने पर उसे फिंकवाए गए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो