scriptलाटरी से हुआ पटाखा दुकानों का आवंटन, इस बार दीपावली में 163 दुकानें लगेगी | Lottery cracker shops allotted, this time there will be 163 shops in | Patrika News
मंदसौर

लाटरी से हुआ पटाखा दुकानों का आवंटन, इस बार दीपावली में 163 दुकानें लगेगी

विदेशी पटाखों पर नजर रखने के लिए बनाए दल

मंदसौरOct 20, 2019 / 06:17 pm

Mukesh Mahavar

लाटरी से हुआ पटाखा दुकानों का आवंटन, इस बार दीपावली में 163 दुकानें लगेगी

लाटरी से हुआ पटाखा दुकानों का आवंटन, इस बार दीपावली में 163 दुकानें लगेगी

मंदसौर. शहर के राजीव गांधी महाविद्यालय के मैदान में लगने वाले पटाखा मार्केट में 163 दुकानें लगाए जाएगी। इस बार दुकानें की संख्या बहुत कम हो गई। पटाखा दुकानों को लेकर शनिवार दोपहर में लॉटरी सिस्टम से इन १६३ दुकानों का आवंटन किया गया। आवंटन के साथ दुकानदारों को अस्थाई लाइसेंस देते हुए नियमों का पालन करने की हिदायद दी गई। जिले में इस बार विदेशी पटाखों को प्रतिबंधित किया है। ऐसे में सभी को विदेशी पटाखों का विक्रय नहीं करने की कहा है। इसके लिए दल गठित किए है। जो इस पर निगाह रखेंगा। इसके अलावा सुरक्षा संबंधित इंतजामों को लेकर भी निर्देश दिए है। तहसीलदार नारायण नंदेड़ा सहित प्रशासनिक अमले ने पटाखा दुकानों का आवंटन कराया। वहीं पीजी कॉलेज मैदान पर शेड लगाते हुए पटाखा बाजार तैयार किया जा रहा है। दुकानों के आवंटन के दौरान महाविद्यालय मैदान पर लोगों की भीड़ जमा रही। ऐसे में सभी को विदेशी पटाखों का विक्रय नहीं करने की कहा है। इसके लिए दल गठित किए है। जो इस पर निगाह रखेंगा। इसके अलावा सुरक्षा संबंधित इंतजामों को लेकर भी निर्देश दिए है। तहसीलदार नारायण नंदेड़ा सहित प्रशासनिक अमले ने पटाखा दुकानों का आवंटन कराया। वहीं पीजी कॉलेज मैदान पर शेड लगाते हुए पटाखा बाजार तैयार किया जा रहा है। दुकानों के आवंटन के दौरान महाविद्यालय मैदान पर लोगों की भीड़ जमा रही।

Home / Mandsaur / लाटरी से हुआ पटाखा दुकानों का आवंटन, इस बार दीपावली में 163 दुकानें लगेगी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो