scriptघरों से निकला मंदसौर, शिवना तट पर शुद्धिकरण के लिए श्रमदान में लिया हिस्सा | Mandsaur came out of the houses, took part in Shramdaan for purificati | Patrika News
मंदसौर

घरों से निकला मंदसौर, शिवना तट पर शुद्धिकरण के लिए श्रमदान में लिया हिस्सा

घरों से निकला मंदसौर, शिवना तट पर शुद्धिकरण के लिए श्रमदान में लिया हिस्सा

मंदसौरMay 19, 2022 / 01:42 pm

Nilesh Trivedi

घरों से निकला मंदसौर, शिवना तट पर शुद्धिकरण के लिए श्रमदान में लिया हिस्सा

घरों से निकला मंदसौर, शिवना तट पर शुद्धिकरण के लिए श्रमदान में लिया हिस्सा


मंदसौर.
भगवान पशुपतिनाथ महादेव के आंगन में बह रही शिवना को शुद्ध करने के लिए पत्रिका की लगातार खबरों के बाद गुरुवार को मानों पूरा शहर घरों से निकलकर शिवना तट पर जमा हो गया। सुबह ७ बजे मशीनों की पूजा-अर्चना के बाद एक साथ हजारों हाथ उठे और नदी से गाद, गंदगी और मिट्टी निकालने का काम शुरु हुआ। दो घंटे से अधिक समय तक श्रमदान किया गया। इसके साथ ही ५ जून तक यह शिवना शुद्धिकरण का श्रमदान अभियान प्रतिदिन दो घंटे चलेगा। इसमें शहरवासी शिवना के लिए यहां पसीना बहाएंगे। और नदी में जयकारों के बीच शिवना शुद्धिकरण के लिए शहरवासियों ने अपने भागीरथी प्रयास शुरु किए।

सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक यशपालसिंह सिसौदिया, कलेक्टर गौतमसिंह, एसपी अनुराग सुजानिया से लेकर प्रशासनिक व पुलिस विभाग सहित लोक निर्माण से लेकर नगर पालिका और कई अन्य विभागों का पूरा अमला और शहर के एथेलेक्टिक्स से लेकर अन्य खिलाड़ी और एनसीसी केडेट्स से लेकर अन्य कई लोग इस श्रमदान अभियान में शामिल हुए। जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों ने पूजा-अर्चना की। इसके बाद जयघोष लगाते हुए अभियान की शुरुआत की।

स्वच्छ शिवना संकल्प अपना उद्देश्य को लेकर शुरु किया अभियान
पत्रिका के शिवना को लेकर शुरु की गई मुहिम के बाद प्रशासन ने भी इस पर शुद्धिकरण अभियान की शुरुआत की। इसके लिए विगत कई दिनों से प्लानिंग से लेकर स्थल निरीक्षण भी किया। इसके बाद स्वच्छ शिवना संकल्प अपना उद्देश्य के साथ शुद्धिकरण के अभियान का श्रीगणेश किया गया। सुबह के समय नदी तट पर शिवना के लिए जुटे हजारों लोगों के बीच मेले जैसा माहौल हो गया था।
……..
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो