scriptकांग्रेस ने मंत्री रामपालसिंह की पुत्रवधु की आत्महत्या में अपराधिक प्रकरण दर्ज करने को लेकर दिया ज्ञापन | mandsaur latest news | Patrika News
मंदसौर

कांग्रेस ने मंत्री रामपालसिंह की पुत्रवधु की आत्महत्या में अपराधिक प्रकरण दर्ज करने को लेकर दिया ज्ञापन

कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने किया प्रदर्शन

मंदसौरMar 22, 2018 / 09:57 pm

harinath dwivedi

patrika

कांग्रेस

मंदसौर । जिला कांगे्रस ने गुरुवार को मंत्री रामपालसिंह की पुत्र वधु की आत्म हत्या के मामले में प्रकरण दर्ज करने एवं मंत्री रामपाल सिंह को बर्खास्त करने की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम एसडीएम एसएल शाक्य को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया कि मंत्री रामपाल सिंह की पुत्र वधु प्रीति की मृत्यु जिसे आत्महत्या बताया जा रहा है तथा मौत रहस्यमय है, यह घटना अत्यंत ही गम्भीर आपराधिक कृत्य है, किन्तु मंत्री रामपालसिंह अपनी पदीय स्थिति के कारण से निष्पक्ष जांच नहीं होने दे रहे है। घटना के पांच दिन बाद भी कोई प्रथम सूचना दर्ज नहीं हुई है। इस ज्ञापन के माध्यम मंाग की जाती है कि तत्काल इस प्रकरण में दोषी व्यक्तियों पर वैधनिक कार्यवाही की जाए। मंत्री रामपालसिंह को बर्खास्त किया जाए।इस अवसर पर पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश काला, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष महेंद्रसिंह गुर्जर, राघवेन्द्र सिंह तोमर, मोहम्मद हनीफ शेख, फ कीरचंद गुर्जर, तरूख ङ्क्षखची सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कुमावत समाज द्वारा मनाया जाएगा रामनवमी महोत्सव
-23 को वाहन रैली एवं 24 को निकलेगी शोभायात्रा
मंदसौर । कुमावत समाज द्वारा भगवान राम का जन्मोत्सव रामनवमी पर्व मनाया जाएगा। आयोजन समिति ने रामनवमी के दिन अपना व्यवसाय बंद रखकर आयोजन में भाग लेने की अपील की है। जन्मोत्सव के तहत 23 मार्च को शाम 5 बजे वाहन रैली नरसिंहपुरा कुमावत धर्मशाला से निकलेगी। जो विभिन्न मार्गों से होती हुई पुन: कुमावत धर्मशाला पहुंचेंगी। 26 मार्च सोमवार को प्रात: 8 बजे से कुमावत समाज द्वारा हरसाल की तरह शोभायात्रा एवं कलश यात्रा मंदिर नरसिंहपुरा से निकाली जाएगी। इस शोभायात्रा में स्वामी नित्यानंद महाराज भी उपस्थित रहेगेें। शोभायात्रा नरसिंहपुरा, रामटेकरी, महू.नीमच रोड, बीपीएल चौराहा, गांधी चौराहा, नयापुरा रोड़ होते हुए नरसिंहपुरा मंदिर पहुचेंगी। जहां 12 बजे महाआरती एवं स्वामी नित्यानंद महाराज के प्रवचन होंगे।

पदाधिकारियों का किया स्वागत
मल्हारगढ.भारतीय जनता युवा मोर्चा मल्हारगढ के नवयुक्त सभी पदाधिकारियों का मल्हारगढ़ बस स्टैंड पर युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष समरथ गेहलोद, भाजपा नगर अध्यक्ष आशीष विजयवर्गीय, नगर परिषद अध्यक्ष दिनेश प्रजापति द्वारा सभी नवीन पदाधिकारियों को माला पहना कर स्वागत किया गया ओर सभी नवनियुक्त युवा मोर्चा पदाधिकारियों द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर मन की बात के मंडल प्रभारी मनीष चौहान,मुकेश सोनी, राकेश बसेर सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Home / Mandsaur / कांग्रेस ने मंत्री रामपालसिंह की पुत्रवधु की आत्महत्या में अपराधिक प्रकरण दर्ज करने को लेकर दिया ज्ञापन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो