scriptगरोठ में 24 घंटे में हुई 8 इंच रिकार्ड तोड़ बारिश, जिले में सभी जगह हुई बारिश | mandsaur mansun news | Patrika News
मंदसौर

गरोठ में 24 घंटे में हुई 8 इंच रिकार्ड तोड़ बारिश, जिले में सभी जगह हुई बारिश

गरोठ में 24 घंटे में हुई 8 इंच रिकार्ड तोड़ बारिश, जिले में सभी जगह हुई बारिश

मंदसौरJul 29, 2019 / 12:01 pm

Nilesh Trivedi

गरोठ में 24 घंटे में हुई 8 इंच रिकार्ड तोड़ बारिश, जिले में सभी जगह हुई बारिश

गरोठ में 24 घंटे में हुई 8 इंच रिकार्ड तोड़ बारिश, जिले में सभी जगह हुई बारिश


मंदसौर.
जिले में दूसरे दिन रविवार को भी मानसून सक्रिय रहा। रात में झमाझम के बाद दिनभर रिमझिम बारिश का दौर चलता रहा। सावन की झड़ी लगने के बाद जिलेवासियों को बड़ी राहत मिली है। बीती रात को मंदसौर में एक इंच से ज्यादा बारिश हुई तो गरोठ में रातभर में ८ इंच बारिश हुई। इसके एक दिन पहले मल्हारगढ़ तहसील में भी ८ इंच से अधिक रिकॉर्डतोड़ बारिश हुई थी। जिले में दो रात की बारिश ने पिछले कई सालों के रिकॉर्ड तोडे तो रेतम बैराज के १० गेट रविवार को भी खुले रहे। वहीं नदी-नाले उफान पर रहे तो अन्य जलस्रोतों में जलस्तर बढऩे लगा। रात में २ बजे बाद तेज बारिश हुई। बारिश का यह दौर सुबह १० बजे तक चलता रहा। इसके बाद रिमझिम बारिश हुई तो दोपहर में आधे घंटे तेज बारिश हुई। रात तक रुक-रुककर बारिश का दौर चलता रहा।
सुवासरा-भानपुरा में कम तो मंदसौर, मल्हारगढ़ में पिछले साल से ज्यादा बारिश
जिले में जुलाई माह में ही पिछले साल हुई अब तक की बारिश का आंकड़ा बहुत पीछे छुट गया। मंदसौर मल्हारगढ़ सहित सीतामऊ में पिछले साल से अधिक बारिश हुई तो सुवासरा व भानपुरा में पिछले वर्ष अब तक की स्थिति में कम बारिश हुई है। सुवासरा में ३१९.६ अब तक तो पिछले वर्ष ४४०.६, भानपुरा में ३१४.४ तो पिछले वर्ष ४६८, शामगढ़ में ३६९ तो पिछले वर्ष ४७८ बारिश हुई थी। इसके अलावा जिले में अन्य सभी जगहों पर पिछले वर्ष से अधिक बारिश हो चुकी है। जुलाई में ही मंदसौर में २४ तो सीतामऊ में २३, गरोठ में २६, मल्हारगढ़ में २३, धघुड़का में २, संजीत में १७ और कयामपुर में २१ इंच से अधिक बारिश हो चुकी है। इसके अलावा शनिवार को भी दिनभर बारिश का दौर जिलेभर में जारी रहा।
शिवना में बढऩे लगा जलस्तर
दो दिनों की लगातार बारिश से जिले में जलस्रोतों में जलस्तर बढऩे लगा है। मल्हारगढ़, नारायणगढ़ क्षेत्र में नदी-नालें उफान पर है। पर मंदसौर में नहीं। हालांकि शिवना में जलस्तर बढऩे लगा है। रविवार को दोपहर में नदी पर पानी बढऩे के कारण नपा ने कालाभाटा डेम का एक गेट खोला।
मौसम खुलते ही सैर-सपाटे के लिए पहुंचे शहरवासी
इधर तैलिया तालाब लबालब भरने और झरना शुरु होने के बाद यहां शहरवासियों के पहुंचने का दौर जारी है। रविवार को दोपहर में जैसे ही बारिश का दौर थमा तो यहां शहरवासियों की भीड़ जमा हो गई। पिकनिक स्थल पर शहरवासी सेर-सपाटें के लिए पहुंचे।

Home / Mandsaur / गरोठ में 24 घंटे में हुई 8 इंच रिकार्ड तोड़ बारिश, जिले में सभी जगह हुई बारिश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो