scriptvideo ३० घंटे बाद भी नहीं पा सके फैक्ट्री में लगी आग पर काबू | mandsaur news | Patrika News
मंदसौर

video ३० घंटे बाद भी नहीं पा सके फैक्ट्री में लगी आग पर काबू

३० घंटे बाद भी नहीं पा सके फैक्ट्री में लगी आग पर काबू

मंदसौरJan 21, 2019 / 08:49 pm

Vikas Tiwari

patrika

mandsaur news

मंदसौर.
शहर के समीपस्थ गांव मुल्तानपुरा में स्थित भाजपा जिला महामंत्री महेंद्र चौरडिय़ा की फैक्ट्री में आग पर ३० घंटे बाद भी काबू नहीं पा गया है। सोमवार को भी सुबह से लेकर रात तक आग पर काबू पाने के लिए रूक-रुक कर फायर फाइटर का उपयोग किया गया। लेकिन रात आग पर काबू नहीं पाया गया। पटवारी परीक्षित चौहान सहित अन्य अधिकारी सुबह से लेकर रात तक मौके पर ही थे। अभी आग से कितना नुकसान हुआ है। इसको लेकर फैक्ट्री संचालक नहीं आंकलन नहीं लगाया है। फैक्ट्री संचालक महेंद्र चौरडिय़ा का कहना है कि आग पूरी तरह बुझ जाए उसके बाद ही पता चलेगा कितना नुकसान इससे हुआ है।
ग्राम पंचायत सचिव ओमप्रकाश अहिरवार ने बताया कि कार्य चलाने की अनुमति फैक्ट्री संचालक से मांगी गई थी। लेकिन हमें आज तक नहीं दी गई। पंचायत द्वारा फैक्ट्री को बंद करने के लिए जनसुनवाई में आवेदन भी दिया था। आवेदन में कारण बताया था कि इस फैक्ट्री से प्रदूषण फैल रहा है और बीमारी हो रही है। लेकिन आज तक कुछ नहीं हुआ। फैक्ट्री संचालक चौरडिया का कहना है कि पंचायत के द्वारा कौनसी अनुमति मांगी गई इसकी जानकारी मुझे नहीं है। मुल्तानपुरा की फैक्ट्री में काम करते समय आग से झुलसने वाले मजदूर राजीव पिता बूहराज उम्र ३०, नारायण पिता ननकू उम्र ३६, ललित पिता ननकू उम्र २५ साल तीनों निवासी निवासी रमईपुरा चित्रकूट और नरेश पिता फूलचंद उम्र १९ साल निवासी मारचंदा चित्रकूट गंभीर रूप से झुलस गए थे। चारों का जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार करने के बाद इंदौर रैफर किया गया था।एसडीएम एसएल शाक्य ने बताया कि आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है। आग लगी उस दौरान जो मजदूर काम कर रहे थे। सभी को बाहर लाया गया था। उनमें से चार लोग घायल हो गए थे। जिनको इंदौर रैफर किया गया है।

Home / Mandsaur / video ३० घंटे बाद भी नहीं पा सके फैक्ट्री में लगी आग पर काबू

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो