scriptफूटकर सब्जी विक्र ताओं ने विधायक से कहा जब तक मांग पूरी नहीं तब तक चलेगी हड़ताल | mandsaur news | Patrika News
मंदसौर

फूटकर सब्जी विक्र ताओं ने विधायक से कहा जब तक मांग पूरी नहीं तब तक चलेगी हड़ताल

फूटकर सब्जी विक्र ताओं ने विधायक से कहा जब तक मांग पूरी नहीं तब तक चलेगी हड़ताल

मंदसौरFeb 25, 2019 / 03:31 pm

Vikas Tiwari

patrika

mandsaur news

.मंदसौर.
सुवासरा में नगर परिषद द्वारा शहीद चौक के नजदीक डिवाइडर पर लगने वाली सब्जी मंडी को नगर परिषद ने बिना बताए हटाकर रोड के बीच बने डिवाइडर को तोड़ दिया और नए सिरे से डिवाइडर का निर्माण किया जा रहा है। जिसको लेकर फुटकर सब्जी विके्रताओ द्वारा विरोध जता कर शनिवार को धरने पर बैठ गए। जब उनकी मांगे नहीं सुनी गई तो रविवार सुबह धरने को भूख हड़ताल में परिवर्तित कर दिया। भूख हड़ताल की खबर सुनकर विधायक हरदीप ङ्क्षसह डंग उनसे मिलने पहुंच। यहां पर फुटकर सब्जी विक्रेताओं ने अपनी मांगे नहीं मानने पर आक्रोश जताया। और विधायक से कहा कि हम गरीब लोगों का धंधा चौपट हो चुका है। जिसके कारण हमारी माली हालत खसता चुकी है। और हम पर आर्थिक बोझ बढ़ रहा है। जल्दी से जल्दी हमारी मांगे पूरी की जाए और हम लोगों के लिए जब तक स्थाई सब्जी मंडी का समाधान नहीं हो जाता तब तक जो डिवाइडर का निर्माण किया जा रहा है वहीं पर हमें बैठने के लिए जगह दी जाए। धरना स्थल पर पहुंचे विधायक हरदीप सिंह डंग ने आश्वासन दिया लेकिन फुटकर सब्जी विक्रेता नहीं माने। उसके बाद विधायक हरदीप सिंह डंग ने उन्हें आश्वासन देकर चले गए। विधायक हरदीप सिंह डंग ने कहा कि फुटकर सब्जी विक्रेताओं की समस्या का स्थाई समाधान के लिए नगर परिषद अध्यक्ष मगनलाल सुर्यवंशी से बात करुंगा ताकि इनकी समस्या का हल निकालेंगे। भूख हड़ताल पर बैठे शोभागमल कुमावत और अनिल आदि साथियों ने बताया कि जब तक हमारी समस्या का समाधान नहीं हो जाता तब तक हम भूख हड़ताल जारी रखेंगे
000000000000000


धूमधाम से मनाया जाएगा भगवान राम का जन्मोत्सव
मंदसौर
श्री राम युवा सेना की बैठक दशपुर कुंज बगीचे में आयोजित की गई। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष सरदार कुणाल श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आगामी राम नवमी को मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में प्रदेशाध्यक्ष सरदार कुणाल श्रीवास्तव एवं जिलाध्यक्ष बलवंतसिंह शक्तावत ने बताया कि प्रतिवर्ष श्रीराम युवा सेना एवं समस्त हिन्दू समाज द्वारा भगवान श्री राम जन्मोत्सव मनाया जाता है। इसी तारतम्य में इस वर्ष भी राम नवमी 14 अप्रैल पर श्री राम युवा सेना द्वारा चल समारोह मंदसौर में निकाला जाएगा। जिसके लिए व्यापक तैयारियां की जा रही है। इस चल समारोह में कलशधारी महिलाएं, अखाड़े, झांकी, डीजे आदि शामिल रहेगी। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश माली, रघुनंदन उपाध्याय, ललित माली, जिला उपाध्यक्ष अम्बाराम कुमावत, गोविन्द सिंह राठौर, जिला महामंत्री सनी कपूर, जिला मंत्री प्रतीक व्यास, जिला कार्यवाह अध्यक्ष सतीश बैरागी, जिला सदस्य जीतूसिंह पंजाबी, तहसील अध्यक्ष जीतू पाटीदार, नगर प्रभारी ऋषिराज सिंह पंवार सहित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। संचालन एवं आभार प्रदर्शन प्रदेश महामंत्री अर्पित जैन ने किया।

Home / Mandsaur / फूटकर सब्जी विक्र ताओं ने विधायक से कहा जब तक मांग पूरी नहीं तब तक चलेगी हड़ताल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो