scriptचंदरसिह, विधायक डंग की पत्नी और जोकचंद सहित 11 के फार्म निरस्त | mp election 2018 | Patrika News
मंदसौर

चंदरसिह, विधायक डंग की पत्नी और जोकचंद सहित 11 के फार्म निरस्त

चंदरसिह, विधायक डंग की पत्नी और जोकचंद सहित 11 के फार्म निरस्त

मंदसौरNov 13, 2018 / 01:36 pm

harinath dwivedi

patrika

चंदरसिह, विधायक डंग की पत्नी और जोकचंद सहित 11 के फार्म निरस्त

मंदसौर/गरोठ.
जिले में चारों विधानसभाओं में दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की जांच प्रेक्षकों एवं रिटर्निंग अधिकारियों की उपस्थिति में संपन्न हुई। नाम-निर्देशन पत्रों की संवीक्षा के बाद 54 अभ्यार्थियों के नाम-निर्देशन पत्र विधिमान्य पाए गए है। वहीं गरेाठ विधायक चंदर ङ्क्षसह सिसौदिया, कांग्रेस नेता श्यामलाल जोकचंद, सपाक्स से नामाकंन दाखिल करने वाले मधूसूदन भारद्वाज, सुवासरा से विधायक हरदीप ङ्क्षसह डंग की पत्नी अस्मित कोर सहित १० उम्मीदवारों के नामांकन निरस्त कर दिए गए। गरेाठ से रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया से नामांकन भरने वाले रामचन्द्र का फ ॉर्म भी त्रुटियों के चलते निरस्त किया गया है। वहीं गरोठ विधायक चंदर ङ्क्षसह सिसौदिया ने एक फार्म नाम वापसी के लिए भरा है। संभावनाएं जताई जा रही है कि १४ नवबंर को कई कांग्रेस और भाजपा के बागी फार्म उठाएंगे।


यह है मैदान में
मंदसौर विधानसभा से यशपाल सिंह सिसोदिया भाजपा, नरेंद्र नाहटा कांग्रेस, अनिल सोनी शिवसेना हिंदुस्तान, अब्दुल हबीब निर्दलीय, दिनेशचंद्र शर्मा निर्दलीय, सुरेश दास निर्दलीय, यासीन खान यूनाइटेड नेशनल पार्टी, सुनील बंसल सपाक्स पार्टी, परमानंद निर्दलीय, ईश्वर लाल बहुजन समाज पार्टी, चैन सिंह आम आदमी पार्टी, महेंद्र पाटीदार निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में है।


मल्हारगढ़ विधानसभा से जगदीश देवड़ा भाजपा, परशुराम सिसोदिया कांग्रेस केशरबाई बहुजन समाजवादी पार्टी, मोहननाथ शिवसेना, पीरुलाल निर्दलीय, तुलसीराम आम आदमी पार्टी, लालचंद निर्दलीय, जितेंद्र कुमार बहुजन संघर्ष दल, सुखलाल निर्दलीय, संदीप कोहली हिंदुस्तान शक्ति सेना से मैदान में है।


सुवासरा विधानसभा से राधेश्याम पाटीदार भाजपा, हरदीप ङ्क्षसह डंग कंागे्रस, विनोद कुमार मीणा आम आदमी पाटी, श्यामूबाई मेहरा बहुजन समाज पार्टी, सुनिल शर्मा सपाक्स, गोपाल सिंह पवार निर्दलीय, शकील अहमद निर्दलीय, जितेंद्र ङ्क्षसह शिवसेना, अर्जुन ङ्क्षसह निर्दलीय, रामगोपाल काला निर्दलीय, यूसूफशाह, बंशीलाल सोलंकी बहुजन संघर्ष दल, ओम ङ्क्षसह भाटी निर्दलीय।


गरोठ विधानसभा से देवीलाल धाकड़ भाजपा, सुभाष कुमार सोजतिया कांग्रेस, सईद एहमद निर्दलीय, जगदीश रांगोंठा बहुजन समाज पार्टी, रामकरण रलोतिया बहुजन संघर्ष दल, अमर लाल मीणा निर्दलीय, रीना बाई निर्दलीय, तूफान सिंह निर्दलीय, दिनेश कुमार निर्दलीय, राजेश कुमार विश्वकर्मा शिवसेना, दिलीप कुमार निर्दलीय, जगदीश निर्दलीय, फूलचंद शर्मा निर्दलीय, त्रिलोक कुमार निर्दलीय, देवीलाल निर्दलीय, बंशीलाल निर्दलीय, अहसान हुसैन निर्दलीय, किशन सिंह चौहान निर्दलीय, श्यामू बाई निर्दलीय के नाम-निर्देशन पत्र विधिमान्य पाए गए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो