script‘भगवान कृष्ण, हनुमान और गणेश ही थे प्रबंध विज्ञान के जनक’ | News | Patrika News
मंदसौर

‘भगवान कृष्ण, हनुमान और गणेश ही थे प्रबंध विज्ञान के जनक’

‘भगवान कृष्ण, हनुमान और गणेश ही थे प्रबंध विज्ञान के जनक’

मंदसौरSep 20, 2018 / 02:19 pm

harinath dwivedi

patrika

‘भगवान कृष्ण, हनुमान और गणेश ही थे प्रबंध विज्ञान के जनक’

मन्दसौर.
प्रबंध विधा का सरोकार मात्र किताबी ज्ञान से नहीं है, यदि हमारी दृष्टि प्रकृति और परमात्मा के क्रियाकलापों पर सूक्ष्मता की ओर है तो प्रशासनिक कौशल के साथ ही जीवन को सफल बनाया जा सकता है। भगवान कृष्ण, हनुमानजी और गणेशजी ही प्रबंध विज्ञान के जनक थे। यह बात मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रविन्द्र सोहोनी ने बीबीए विभाग द्वारा संस्था में आयोजित प्रबंधकीय दिशा प्रबोधन कार्यशाला के उद्घाटन अवसर पर कहीं। विभाग निदेशक डॉ. अशोक अग्रवाल ने शत-प्रतिशत परीक्षा परिणामों की जानकारी प्रदान करते हुए विभागीय गतिविधियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया । प्रोफेसर अग्रवाल ने गुगल, विप्रो, अमेजन, इम्फोसिस सहित कॉर्पोरेट जगत के नवाचारों से अवगत कराते हुए छात्रों को स्किल्ड वर्क फोर्स के रूप में तैयारी के लिए प्रेरित किया। वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ. बीआर नलवाया ने छात्रों को अपना श्रेष्ठतम देने की महत्ता के बारे में बताया। कार्यशाला के शुभारम्भ में अतिथियों द्वारा दीप-प्रज्वलन के साथ ही सरस्वती वन्दना छात्रा सलोनी भिलावत, मुस्कान टेकचंदानी और राशी शर्मा द्वारा प्रस्तुत की गई। अतिथियों का स्वागत छात्र गौरव सिसौदिया, हिमांशु श्रीवास्तव, भरत दासानी, ईशिका दुबे, अल्फिया बी एवं संस्कार शर्मा द्वारा किया गया। विभागीय परिणाम एवं प्रगति पर आधारित वृत्तचित्र का प्रदर्शन पॉवर प्वाइन्ट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से किया गया, जिसे सभी ने सराहा। प्रोफेसर प्रिया सोनी एवं प्रो. दीपिका कश्यप ने छात्रों का टेस्ट आयोजन किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा शिक्षक सम्मान भी आयोजित किया गया, जिसमें बीबीए प्रथम वर्ष के छात्र मनी नैन और खुशी शर्मा ने गुरू उपकार पर संबोधित यिका। छात्रा आशिका जैन ने नृत्य के माध्यम से अपनी भाव-प्रवण प्रस्तुति दी। बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति के साथ ही वाणिज्य विभाग के डॉ. डीसी गुप्ता, डॉ. अलकेश जायसवाल, डॉ. प्रीति मुरडिय़ा, डॉ. माया अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित थी। समारोह का संचालन बीबीए की छात्राएं हर्षिता त्रिपाठी एवं सुकृति पंवार ने किया। आभार वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. रजत जैन ने माना ।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो