scriptअमन व शांति की कामना के साथ कहा- ईद मुबारक | Patrika News | Patrika News
मंदसौर

अमन व शांति की कामना के साथ कहा- ईद मुबारक

बोहरा समाजजनों ने मनाई ईद

मंदसौरJun 14, 2018 / 09:38 pm

harinath dwivedi

patrika

अमन व शांति की कामना के साथ कहा- ईद मुबारक

मंदसौर । शहर सहित जिले में अनेक स्थानों पर गुरुवार को बोहरा समाजजनों ने ईद का त्योहार मनाया। शहर में सुबह ६.२० बजे शहर की प्रमुख मस्जिदों में नमाज अदा की गई। मुख्य मस्जिद में आमील साहब शेख जेनुद्दीन ने नमाज अदा कराई। शहर की मोहम्मदी मस्जिद, सैफी मस्जिद, वैनी मस्जिद, तैय्यबी मस्जिद, आदम मस्जिदों में एक साथ नमाज अदा हुई। यहां बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए। ईद के बाद यहां सभी ने एक-दूसरे को ईद की बधाईयां दी और देश में अमन-चैन व शांति की कामना की। बाद में सभी ने एक-दूसरे के घर-घर जाकर मुहं मीठा किया। कार्यक्रम में मुल्ला कुतुबद्दीन बारुदवाला, फिरोज अली कापडिय़ा, सैफुद्दीन कोटावाला, शेख शब्बीर हुसैन, शेख ईस्माईल सहित कईसमाजजन उपस्थित थे। ईद की मुबारकबाद देने पूर्व मंत्री नरेंद्र नाहटा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रकाश रातडिय़ा, नवकृष्ण पाटिल सहित कईकांग्रेसजन पहुंचे।
आज दिखा चांद तो १६ को मनेगी ईद
ईद को लेकर मुस्लिम समाजजनों ने तैयारियां लगभग पूर्णहो चुकी है। त्यौहार को लेकर समाजजनों ने काफी उत्साह है। शहर काजी आसीफ उल्लाह खां ने बताया कि १५ जून को यदि चांद नजर आता है तो १६ जून को ईद मनाईजा सकेगी। यदि १५ जून को ईद नजर नहीं आता है तो सामूहिक बैठक कर १७ जून को ईद पर्व मनाया जाएगा।

रोजा इफ़्तार करवाया
भैंसोदा.ग्राम में गुरूवार शाम करीब 7.30 बजे ईमाम चौक स्थित जामा मस्जिद पुख्ता देव स्थान एवं ईदगाह मस्जिद पर त्रिलोक पाटीदार मित्र मंडल के तत्वावधान में रमज़ान के माह के चलते रोज़ा इफ़्तार का आयोजन करवाया गया। इसमे सर्वप्रथम रोज़ा इफ्तार का आयोजन हुआ। इसके बाद मुस्लिम समाजजनों द्वारा नमाज़ अदा की गई। कार्यक्रम में हरदेव चौधरी, कन्हैयालाल पाटीदार, रामेश्वर गामी, बालाराम गामी, दिनेश जैन, विजय पाटीदार, किशोर गामी, संजय नाथ, सुरेश गामी,जानकीलाल पाटीदार, राहुल गामी सहित त्रिलोक पाटीदार मित्र मंडल के कई सदस्य एवं मुस्लिम समाजजन मौजूद रहे।त्रिलोक पाटीदार मित्र मंडल के कई सदस्य एवं मुस्लिम समाजजन मौजूद रहे।

Home / Mandsaur / अमन व शांति की कामना के साथ कहा- ईद मुबारक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो