scriptकन्याभोज के साथ दूधाखेड़ी माताजी में नवरात्रि पर्व का हुआ समापन | Patrika News | Patrika News
मंदसौर

कन्याभोज के साथ दूधाखेड़ी माताजी में नवरात्रि पर्व का हुआ समापन

कन्याभोज के साथ दूधाखेड़ी माताजी में नवरात्रि पर्व का हुआ समापन

मंदसौरOct 18, 2018 / 07:58 pm

harinath dwivedi

patrika

कन्याभोज के साथ दूधाखेड़ी माताजी में नवरात्रि पर्व का हुआ समापन

मंदसौर । नगर सहित ग्रामीण अंचलों में शारदीय नवरात्रि पर्व को लेकर माता के पूजन उपासना व भक्ति सहित कई धार्मिक आयोजन हुए। गुरुवार को महा दुर्गानवमी पर नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित विभिन्न देवी स्थानों पर विशेष पूजन हवन व धार्मिक अनुष्ठानों के साथ कन्याओं का पूजन कर कन्या भोज के कार्यक्रम आयोजित हुए। दुधाखेड़ी माताजी स्थान पर महानवमी पर्व धार्मिक आस्था के साथ मनाया गया एवं नवरात्रि पर्व का समापन हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने नंगे पैर पैदल माताजी दरबार में पहुंचकर दर्शन लाभ लिया। महानवमी पर दुधाखेड़ी माताजी प्रतिमा का आकर्षक श्ऱृंगार किया गया। परंपरा अनुसार ग्राम दुधाखेड़ी ग्राम वासियों द्वारा दोपहर 12 बजे ग्राम से शोभायात्रा के साथ हवन को माताजी परिसर धूमधाम के साथ लाया गया। यहां ग्राम के सामाजिक पांच प्रमुख पंच एवं माताजी मंदिर में अखंड नवरात्रि उपवास की परंपरा का निर्वाह करने वाले योगी बाबूनाथ द्वारा पंडित दिनेश शर्मा की उपस्थिति में माताजी के सम्मुख हवन में आहुतियां अर्पित की गई। नवरात्रि के विधि विधान समापन के उपरांत पुजारियों ब्राह्मणों आदि का सम्मान कर दान दक्षिणा भेंट की गई। दुधाखेड़ी माताजी स्थान पर नवरात्रि पर्व एवं यहां लगने वाले मेले को लेकर प्रशासन एवं ग्राम पंचायत द्वारा पुख्ता व्यवस्थाएं की गई।
देवी प्रतिमाओं की निकाली शोभायात्रा
महादुर्गानवमी के अवसर पर सूर्यवंशी कुमरावत तंबोली समाज द्वारा कुलदेवी बड़ा महादेव मार्ग स्थित नयी नागर माता तीर्थ धाम में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों के साथ हवन किया गया। महाआरती के बाद कन्याओं का पूजन कर कन्या भोज कराया गया। इस अवसर पर समाज के प्रत्येक परिवार द्वारा माताजी का पूजन किया गया। इसके साथ ही नगर में स्थित विभिन्न देवी मंदिरों स्थानों आदि पर भी धार्मिक आयोजन संपन्न हुए। नगर के विभिन्न गरबा मंडलों के तत्वावधान में विभिन्न स्थानों पर की गई घट स्थापना स्थलों पर सुबह से ही धार्मिक आयोजन हवन आदि के बाद देवी प्रतिमाओं की धूमधाम के साथ शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से निकाली जाकर विधि विधान के साथ प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा। इसी के साथ विधिवत रूप से नवरात्रि पर्व का समापन हो जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो