scriptत्याग और समर्पण से युक्त तेजोमय था उनका चरित्र | Patrika News | Patrika News
मंदसौर

त्याग और समर्पण से युक्त तेजोमय था उनका चरित्र

त्याग और समर्पण से युक्त तेजोमय था उनका चरित्र

मंदसौरNov 18, 2018 / 07:48 pm

harinath dwivedi

patrika

त्याग और समर्पण से युक्त तेजोमय था उनका चरित्र

मंदसौर । रविवार को भगवान महावीर स्वास्थ्य केन्द्र दलौदा में दिवाकर चौथमल मसा की जन्म जयंति बड़ी ही धूमधाम से मनाई गई। रमेशमुनिजी मसा आदि संत मंडल ने जैन दिवाकर महाराज के जीवन का गुणानुवाद किया। जैन दिवाकर जन्म जयंति अवसर पर भगवान महावीर स्वास्थ्य केन्द्र में नि:शुल्क सर्वरोग निदान शिविर का भी आयोजन हुआ इसमें अनुभवी चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं मरीजो को प्रदान की। रमेशमुनिजी मसा ने कहा कि मुनिश्री वाणी के जादूगर थे। त्याग और समर्पण से युक्त उनका चारित्र तेजोमय था। सभी धर्मों के श्रद्धालुओं के मन में उनके प्रति गहरी श्रद्धा और आदर का भाव विद्यमान था। निष्कामता, निर्लोभता, अप्रमत्तता और अविचलता के गुणों के वे मूर्तिमंत प्रतीक थे। उपप्रवर्तक विजयमुनिजी मसा ने कहा कि चौथमलजी महाराज का जन्म रविवार को हुआ, उनकी दीक्षा रविवार को हुई और महाप्रयाण भी रविवार ही रहा। चन्द्रेशमुनि, अभय मुनि, नरेन्द्रमुनि, अभिजीत मुनि, साध्वी विजय मसा, साध्वी विजय सुमन मसा, साध्वी विनिता मसा ने भी संबोधित किया। गौतमप्रसादी का लाभ नेमनाथ परिवार द्वारा लिया गया।
5वां गुरू प्रताप अवार्ड मिला एवं श्रावक रत्नो का हुआ सम्मान
दिवाकर जयंती पर श्रावक पारसमल सालेचा को 5वां गुरू प्रताप अवार्ड एवं अभिनंदन पत्र भेंटकर भगवान महावीर स्वास्थ्य केन्द्र दलौदा के अध्यक्ष रमेश भंडारी, उपाध्यक्ष बापूलाल संचेती, महामंत्री अनिल संचेती, दलौदा श्रीसंघ के अध्यक्ष सुभाष जैन ने सम्मान किया। अभिनंदन पत्र का वाचन श्रीसंघ पदाधिकारी शिशिर पटवा ने किया। इस अवसर पर पारसमल सालेचा के छोटे भाई शांतिलाल सालेचा का भी सम्मान शांतिलाल पटवा, ललित जैन श्रीसंघ मंत्री द्वारा किया गया।
२६० मरीजो का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
भगवान महावीर स्वास्थ्य केन्द्र दलौदा एवं अभा जैन दिवाकर विचार मंच एवं महिला मंडल के सहयोग से जैन दिवाकर चौथमलजी मसा की जयंती महोत्सव पर 202वां नि:शुल्क सर्वरोग निदान व मधुमेह, नेत्र रोग का शिविर आयोजित हुआ। 26 0 मरीजो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया इनमें 115 नेत्र रोगियों में से 24 मरीजों का चयन ऑपरेशन के लिए किया गया उनका ऑपरेशन लाभमुनि नेत्र चिकित्सालय में नि:शुल्क आपरेशन किया जाएगा। साथ ही मरीजो के लैंस, चश्मा, भोजन बस आने जाने का किराया एवं साथ आने वाले लोगो का भी व्यय नि:शुल्क रहेगा। शिविर में ह्रदय व मधुमेह रोग विशेषज्ञो की ईसीजी व अन्य जांचे सभी नि:शुल्क की गई। सभी श्रावक-श्राविकाओं द्वारा सामूहिक मंगलपाठ किया गया। संचालन अनिल संचेती ने किया। आभार शिशिर पटवा ने माना।

Home / Mandsaur / त्याग और समर्पण से युक्त तेजोमय था उनका चरित्र

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो