scriptVIDEO # करणी सेना ने 10 प्रतिशत आरक्षण मप्र में लागू करने की मांग | Patrika News | Patrika News
मंदसौर

VIDEO # करणी सेना ने 10 प्रतिशत आरक्षण मप्र में लागू करने की मांग

करणी सेना ने 10 प्रतिशत आरक्षण मप्र में लागू करने की मांग

मंदसौरFeb 05, 2019 / 04:50 pm

Jagdish Vasuniya

patrika

VIDEO # करणी सेना ने 10 प्रतिशत आरक्षण मप्र में लागू करने की मांग

मंदसौर I श्री राष्ट्रीय राजपुत करणी सेना ने मंगलवार को प्रदेश में १० प्रतिशत आरक्षण लागू करने की मांग को लेकर नारेबाजी कर एडीएम अनिल डामोर का ज्ञापन सौंपा। श्री राष्ट्रीय राजपुत करणी सेना के संभाग प्रभारी नेपालसिंह व प्रदेश प्रवक्ता शैलेन्द्रसिंह पटलावद ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा 10 प्रतिशत आरक्षण लागू किया गया है।कुछ राज्यों में यह व्यवस्था लागू हो चुकी है लेकिन मप्र में आज तक 10 प्रतिशत स्वर्ण आरक्षण लागू नहीं किया गया साथ ही वर्तमान में राज्य शासन की जो भी वैकेन्सी एवं परीक्षा निकली है उसमें भी 10 प्रतिशत स्वर्ण आरक्षण लागू नहीं किया गया है। इसके विरोध में श्री राष्ट्रीय राजपुत करणी सेना के द्वारा एक ज्ञापन मुख्यमंत्री कमलनाथ के दिया गया। ज्ञापन में मांग की गई है कि प्रदेश में 10 प्रतिशत आरक्षण जल्द ही लागू किया जाए। वैकेन्सी व परीक्षा में 10 प्रतिशत आरक्षण लागू किया जाए एवं स्वर्ण आंदोलन, पदमावत आंदोलन के दौरान प्रदेश में जिस जिस पर मुकदमें दर्ज हुए उन्हे वापस लिया जाए। अगर 15 दिन में स्वर्ण आरक्षण व्यस्था लागू नहंी की गई तो श्री राष्ट्रीय राजपुत करणी सेना प्रदेश में बड़ा आंदोलन करेगी। ज्ञापन देते समय जिला राजपुत समाज जिला कार्यकाराणी अध्यक्ष महेन्द्रसिंह, सुरेन्द्रसिंह खेजडिया, दुर्गेश कुंवर भाटी, अवधेश प्रतापसिंह, लाखनसिंह सगवाली सहित सदस्य उपस्थित थे।

Home / Mandsaur / VIDEO # करणी सेना ने 10 प्रतिशत आरक्षण मप्र में लागू करने की मांग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो