scriptएएसपी से कहा भावगढ़ पुलिस ने बनाया झूठा प्रकरण, एसपी ने दिए जांच के आदेश | Patrika News | Patrika News
मंदसौर

एएसपी से कहा भावगढ़ पुलिस ने बनाया झूठा प्रकरण, एसपी ने दिए जांच के आदेश

एएसपी से कहा भावगढ़ पुलिस ने बनाया झूठा प्रकरण, एसपी ने दिए जांच के आदेश

मंदसौरMar 29, 2019 / 05:48 pm

Jagdish Vasuniya

patrika

एएसपी से कहा भावगढ़ पुलिस ने बनाया झूठा प्रकरण, एसपी ने दिए जांच के आदेश

मंदसौर । भाजपा नेताओं के साथ कई ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कार्यालय गुरुवार को पहुंचे। यहां पर भावगढ़ पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट में झूठा प्रकरण दर्ज करने का आरोप लगाकर एएसपी मनकामना प्रसाद को पुलिस अधीक्षक के नाम एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के बाद पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल ने इस मामले में जांच के आदेश दिए है। इस मामले की जांच एसडीओपी ग्रामीण ब्रजभूषण चौधरी करेंगे।
ज्ञापन में बताया कि भावगढ़ पुलिस ने 27 मार्च को कटलार व पिपलखेड़ी के बीच नाकेबंदी कर टे्रक्टर जप्त किया। जिसमें डोडाचूरा पाया गया। ट्रेक्टर का मालिक मांगीलाल कुमावत ग्राम जवासिया होना पाया गया। किंतु पुलिस द्वारा दिनेश कुमावत के विरु द्धप्रकरण दर्ज कर लिया गया। पुलिस द्वारा दिनेश के परिजनों को जबरन परेशान किया जा रहा है। जबकि उक्त अपराध से दिनेश का कोई लेना देना नहीं है। पुलिस द्वारा जो घटना का समय बताया गया है। उस समय प्रार्थी दिनेश कुमावत अपने गांव में अपने निवास स्थान पर था। भावगढ़ पुलिस द्वारा दिनेश कुमावत को इस प्रकरण में झूठा फंसाया जा रहा है। ज्ञापन देते समय जिला पंचायत सदस्य अंशुल बैरागी, जनपद पंचायत अध्यक्ष शांतिलाल मालवीय, भाजपा युवा मोर्चाजिलाध्यक्ष हितेश शुक्ला सहित कई लोग उपस्थित थे।
दिए जांच के आदेश
दिनेश कुमावत पहले से ही एनडीपीएस एक्ट के मामले में फरार चल रहा है। एसडीओपी मंदसौर ग्रामीण इस मामले की जांच करेगें। जांच रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
विवेक अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक।

Home / Mandsaur / एएसपी से कहा भावगढ़ पुलिस ने बनाया झूठा प्रकरण, एसपी ने दिए जांच के आदेश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो