scriptअफगानिस्तान की खारक व ईरान की खजूर से सजे पशुपतिनाथ | Patrika News | Patrika News
मंदसौर

अफगानिस्तान की खारक व ईरान की खजूर से सजे पशुपतिनाथ

अफगानिस्तान की खारक व ईरान की खजूर से सजे पशुपतिनाथ

मंदसौरApr 08, 2019 / 04:58 pm

Jagdish Vasuniya

patrika

अफगानिस्तान की खारक व ईरान की खजूर से सजे पशुपतिनाथ

मंदसौर । भगवान पशुपतिनाथ महादेव का रविवार को ड्रायफ्रूट से मनमोहक श्रृंगार किया गया। जिसे देखने के लिए भक्त मंदिर में पहुंचे। पहली बार पशुपतिनाथ का ड्रायफ्रूट से श्रृंगार हुआ।जिसे देखने के लिए हजारों की संख्या में भक्त यहां पहुंचे और दर्शन-वंदन किया। शाम को आरती के समय भी भक्तों की भीड़ जमा रही। भगवान पशुपतिनाथ महादेव अंनत सेना समूह द्वारा श्रृंगार किया गया। दोपहर से देररात को मंदिर के पट बंद होने तक भक्तों की आवाजाही यहां लगी रही। 71किलो ड्रायफ्रूट से यह श्रृंगार किया गया। भगवान को पगड़ी पहनाईगई। अफगानिस्तान की खारक और ईरान की खजूर के साथ ही अखरोट, काजू, बादाम, चेरी, इलाइची, अंजीर, चिरोंजी, कलौंजी, पोस्तादाना, तरबूज के बीच मुनका के अलावा अन्य ड्रायफ्रूट से भगवान का श्रृंगार किया गया।

नालछा माता को चढ़ाई विशाल ध्वजा
मंदसौर । शहर के जनकूपुरा स्थित बड़ा चौक से चैत्र नवरात्रि के रविवार पर ध्वजा यात्रा निकाली गई। जय माता दी गु्रप व युवा मित्र मंडल के संयुक्त तत्वावधान में निकली। जो शहर के मुख्य मार्गों में होती हुई नालछा माता के दरबार में पहुंची। लगातार १९ वे वर्ष ध्वजा यात्रा निकाली गई। प्रारंभ में बैंक गली स्थित भैरवनाथ मंदिर पर महाआरती की गई व ध्वजा का पूजन किया गया। इसके बाद ध्वजा यात्रा का शुभारंभ हुआ। यात्रा गणपति चौक, शुक्ला चौक, घंटाघर होते हुए नालछा मंदिर पहुंची। यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु जयकारें लगाते हुए चल रहे थे। कई जगहों पर यात्रा का स्वागत किया गया। प्रमुख चौराहों पर महिलाओं व बालिकाओं द्वारा गरबा नृत्य किया गया। यात्रा में श्याम पांडे द्वारा ढोल,गप्पु गंगवाल व अनिल सांखला द्वारा टेक्सी वाहन का सहयोग प्रदान किया गया। विश्वमोहन अग्रवाल ने बताया कि नालछा माता मंदिर पहुंचकर पंडित द्वारा ध्वजा का पूजन अर्चन किया गया। इसके बाद मंदिर के शिखर पर ध्वजा चढ़ाई गई।

Home / Mandsaur / अफगानिस्तान की खारक व ईरान की खजूर से सजे पशुपतिनाथ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो