scriptगांव बनी में जनसंपर्क करने पहुंचे सांसद गुप्ता को झेलना पड़ा विरोध | Patrika News | Patrika News
मंदसौर

गांव बनी में जनसंपर्क करने पहुंचे सांसद गुप्ता को झेलना पड़ा विरोध

गांव बनी में जनसंपर्क करने पहुंचे सांसद गुप्ता को झेलना पड़ा विरोध

मंदसौरApr 08, 2019 / 09:36 pm

Jagdish Vasuniya

patrika

गांव बनी में जनसंपर्क करने पहुंचे सांसद गुप्ता को झेलना पड़ा विरोध

मंदसौर । मंदसौर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी सुधीर गुप्ता का सोमवार को गांव बनी में विरोध हुआ। पिछले साल गांव में सांसद ने टैंकर दिया। उसी को लेकर ग्रामीणों ने विरोध किया। सांसद गुप्ता को जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों का विरोध झेलना पड़ा। ग्रामीणों ने यहां तक कहा कि यह टैकर तो इनके वाहनों के साथ ही भेज दो। सांसद को तक यह कहा कि यह टैकर जो आपने दिया था। यह आप ही ले जाओं। ग्रामीणों के विरोध को लेकर वहां मौजूद कुछ लोगों ने मोबाईल में वीडियो भी बनाए थे। बताया जा रहा है कि लेकिन बाद में वहां मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने लोगों से मोबाईल लेकर उनके मोबाईल से बने हुए वीडियो भी डिलीट करवाए। यह मामला सोशल मीडिया पर दिनभर वायरल हुआ। .
सांसद गुप्ता ने गांव बनी में वर्ष२०१८ में पेयजल के लिए एक टैंकर दिया था। वह टैंकर गांव के एक आयोजन में उपयोग होने के बाद ही क्षतिग्रस्त हो गया।इसी कारण ग्रामीणों में विरोध था। सांसद जब सोमवार को वहां पहुंचे और ग्रामीणों को इसकी भनक लगी तो उन्होंने पंक्चर व क्षतिग्रस्त पड़े टैंकर को जैसे-तैसे वह उस रास्ते तक ले आए जहां से सांसद को गुजरना था। प्रचार पर निकले सांसद गुप्ता जैसे ही वहां पहुंचे तो पहले से मौजूद ग्रामीणों ने विरोध शुरु कर दिया। साथ में मौजूद भाजपा के पदाधिकारियों व नेताओं ने उन्हें ग्रामीणों को समझाने की कोशिश भी की। इसके बाद सांसद ने ग्रामीणों से चर्चा की तो ग्रामीण जो टैंकर दिया। उसके एक कार्यक्रम में ही क्षतिग्रस्त होने को लेकर विरोध व्यक्त करते रहे। कुछ देर बहस हुई। इसके बाद सांसद वहां से चले गए। बाद में लोगों से मोबाईल लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने वीडियो को डिलीट करवाया। लेकिन कुछ ने वीडियो वायरल कर दिया। इसके बाद दिनभर यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता रहा। इस मामले में सांसद गुप्ता से उनके मोबाईल पर लगातार संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उनका कोई जवाब नहीं आया। इधर उनके समर्थको का कहना हैकि विरोध जैसी कोई बात नहीं है। जो टैंकर है। वह पंक्चर था। जो हुआ सबकुछ प्रायोजित था।

Home / Mandsaur / गांव बनी में जनसंपर्क करने पहुंचे सांसद गुप्ता को झेलना पड़ा विरोध

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो