scriptखनिज विभाग ने कार्रवाई, रेत, मिट्टी और गिट्टी से भरे वाहन जब्त | Patrika News | Patrika News
मंदसौर

खनिज विभाग ने कार्रवाई, रेत, मिट्टी और गिट्टी से भरे वाहन जब्त

खनिज विभाग ने कार्रवाई, रेत, मिट्टी और गिट्टी से भरे वाहन जब्त

मंदसौरApr 14, 2019 / 07:01 pm

Jagdish Vasuniya

patrika

खनिज विभाग ने कार्रवाई, रेत, मिट्टी और गिट्टी से भरे वाहन जब्त

मंदसौर । खनिज विभाग के अमले ने रविवार को अवैध उत्खनन व रेत परिवहन को लेकर कार्रवाई की। जिले में अवैध उत्खनन कर रेत व गिट्टी.मिट्टी का परिवहन पर लगाम लगाने के लिए रविवार को खनिज विभाग की टीम ने तीन अलग थाना क्षेत्र के इलाको में कार्रवाई के एि निकली। जहां ट्रैक्टर-ट्रॉली, ट्रक, डंपर सहित सात वाहन जब्त कर थाने पर खड़े करवाए। जो बिना रायल्टी के रेत व मिट्टी परिवहन कर ले जाया जा रहे थे। जिला खनिज अधिकारी मेजरसिंह जमरा और खनिज निरीक्षक टीनू डावर के नेतृत्व में की गई।
खनिज निरीक्षक टीनू डावर ने बताया कि अवैध रेत व गिट्टी, मिट्टी परिवहन की सूचना पर रविवार को मंदसौर, पिपलियामंडी और मल्हारगढ़ फोरलेन पर वाहनों की चैकिंग की गई। चैकिंग दौरान मंदसौर फोरलेन पर रेत से भरा एक ट्राला व डंपर और मिट्टी से भरी ट्रॉली मिली जो बिना रायल्टी के परिवहन कर ले जाया जा रही थी। यह चारों वाहन जब्त कर वायडी नगर थाने में खड़े करवाए। जबकि मल्हारगढ़ फोरलेन से एक रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली और पिपलियामंडी से रेत की दो ट्रैक्टर ट्रॉली व एक ट्रक पकड़ा है। निरीक्षक डावर ने बताया कि सभी वाहन संंबंधित थाने पर खड़े करवाए और साथ ही अवैध परिवहन का प्रकरण बनाया है। इन पर जुर्माने की कार्रवाईभी होगी।

Home / Mandsaur / खनिज विभाग ने कार्रवाई, रेत, मिट्टी और गिट्टी से भरे वाहन जब्त

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो