scriptजुआ खेलते जिले के दो भाजपा नेताओं को राजस्थान पुलिस ने पकड़ा | Rajasthan police arrested two BJP leaders from gambling district Lea | Patrika News
मंदसौर

जुआ खेलते जिले के दो भाजपा नेताओं को राजस्थान पुलिस ने पकड़ा

जुआ खेलते जिले के दो भाजपा नेताओं को राजस्थान पुलिस ने पकड़ा

मंदसौरAug 29, 2019 / 01:26 pm

Vikas Tiwari

mandsaur news

mandsaur news

मंदसौर
चित्तौडग़ढ पुलिस ने घोड़ीदाना खेलते हुए 20 सटोरिए पकड़े। सटोरिए संजीत क्षेत्र के साथ निम्बाहेड़ा क्षेत्र में घोड़ीदाना खेलने जाते थे। जहां से इन्हें पकड़ा है। चित्तौडग़ढ़ पुलिस की स्पेशल टीम ने मंगलवार को कोतवाली निम्बाहेडा थाना क्षेत्र के राजस्थान मध्यप्रदेश बॉर्डर के पास अशोक लीलैंड वर्कशॉप के होटल पर छापा मारकर घोड़ी दाना पर रुपयों का दाव लगाकर जुआ खेलते हुए 20 लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नगद 16 लाख 88 हजार रुपए बरामद किए हैं। जुआरियों द्वारा उपयोग में ली गई तीन कारों को भी जप्त किया गया है।
पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने बताया कि निंबाहेड़ा में काफी दिनों से भारी मात्रा में घोड़ी दाना पर जुआं खेलने की शिकायत प्राप्त हो रही थी। जिसके तहत मंगलवार को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि राजस्थान मध्य प्रदेश बॉर्डर फोरलाइन पर बांगरेड़ा स्थित निम्बाहेडा निवासी कुलदीप सिंह पिता सावन सिंह राजपूत के अशोक लीलैंड वर्कशॉप के होटल में संयम नगर निम्बाहेडा निवासी तबरेज खान पिता जलील खान घोड़ी दाना पर रुपयों का दाव लगाकर जुआं खिला रहा है। मुखबीर की सूचना विश्वसनीय होने से अवैध जुआ सट्टा के कारोबार पर लगाम कसने के लिए जिला पुलिस की स्पेशल टीम द्वारा यातायात निरीक्षक चित्तौडग़ढ़ मदनलाल के नेतृत्व में टीम ने राजस्थान मध्यप्रदेश बॉर्डर फ ोरलेन बांगरेड़ा स्थित अशोक लीलैंड वर्कशॉप के पास होटल पर दबिश दी गई एवं मौके पर सहायता के लिए निम्बाहेड़ा पुलिस व थानाधिकारी कोतवाली हिमांशु सिंह को बुलाया गया। होटल की तीसरी मंजिल पर दबिश के दौरान कुछ सटोरिए घोड़ी दाना पर रुपयों का दांव लगाकर जुआं खेल रहे थे। जिन्हें सर्च वारंट दिखाकर होटल के हॉल की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान मंदसौर निवासी शहीद खान पिता महबूब खान मेवाती के पास से 40000 रुपए व एक मोबाइल, नयापुरा थाना सिटी मंदसौर निवासी साजिद पिता जाहिद खान मेवाती के पास से 36000 रुपए व सैमसंग कंपनी का मोबाइल, संजीत जिला मंदसौर निवासी शरद कुमार पिता मिश्रीमल जैन जनपद पंचायत अध्यक्ष पति व जनपद पंचायत में विधायक प्रतिनिधि मल्हारगढ़ के पास से 35000 रुपए व एक लावा कंपनी का मोबाइल, मंदसौर निवासी यासीन मोहम्मद पिता फरियाद मोहम्मद के पास से 24000 रुपए व एक सैमसंग मोबाइल, संजीत थाना नाहरगढ़ जिला मंदसौर निवासी ललित कुमार उर्फ नीलू कोठारी पिता आसन दास सिंधी भाजपा नगर अध्यक्ष के पास से 22000 रुपए व एक नोकिया मोबाइल, आक्याबीका थाना नारायणगढ़ जिला मंदसौर निवासी मनोहर लाल पिता दौलत राम पाटीदार के पास से 20000 रुपए व एक सैमसंग मोबाइल, आलोट जिला रतलाम निवासी पवन कुमार पिता गोवर्धन लाल महाजन के पास से 19000 रुपए व एक लावा मोबाइल, नागदा जिला उज्जैन निवासी अनिल कुमार पिता माणकलाल महाजन के पास से 21000 रुपए व एक सैमसंग मोबाइल, भुवानी मंडी जिला उदयपुर निवासी जगदीश पिता सत्यनारायण शर्मा के पास से 26000 रुपए, मानसरोवर जिला जयपुर निवासी धर्मेंद्र कुमार पिता लक्ष्मण प्रसाद शर्मा के पास से 35000 रुपए, हिरण मगरी उदयपुर निवासी मोनू पिता शंकरलाल चेचानी के पास से 22000 रुपए, भूपालपुरा उदयपुर निवासी सुरेश पिता रामलाल कटारिया के पास से 15000 रुपए व एक मोबाइल, प्रताप नगर उदयपुर निवासी किशोर कुमार पिता श्यामलाल सिंधी के पास से 20000 रुपए व एक मोबाइल, सूरजपोल उदयपुर निवासी महेश पिता भेरुलाल वसीटा के पास से 15000 रुपए व एक मोबाइल, सूरजपोल उदयपुर निवासी फरीद पिता सलीम खान के पास से 24000 रुपए व एक सैमसंग मोबाइल, सांगानेरी गेट थाना सुभाष नगर भीलवाड़ा निवासी मोहम्मद जाहिद पिता मोहम्मद सदीक के पास से 15000 रुपए व एक मोबाइलए संयम नगर निंबाहेड़ा निवासी तबरेज खान पिता जलील खान के पास से 52000 रुपए व सैमसंग मोबाइलए नूरमहल निंबाहेड़ा निवासी छोटे खां पिता मोहमद्दीन के पास से 22000 रुपए व एक मोबाइलए नूर महल के पास निंबाहेड़ा निवासी फिरोज पिता छोटू खान के पास से 16000 रुपए व एक इंटेक्स मोबाइल, माहेश्वरी मोहल्ला निंबाहेड़ा निवासी आदित्य पिता दुर्गा प्रसाद टेलर के पास से 21000 रुपए व एक सैमसंग मोबाइल तथा सभी के बीच में रखे 1188000 रुपए नगद व चार घोड़ी दाना पड़े मिले। इस प्रकार कुल नगद 1688000, चार घोड़ी दाना व मोबाईल को जप्त कर सभी 20 आरोपियों द्वारा बंद होटल के हॉल में घोड़ी दानों पर रुपयों का दाव लगाकर जुआ खेलना अपराध होने से सभी को गिरफ्तार किया गया है तथा होटल के पास रखे वाहन एक टवेरा कार व दो स्विफ्ट कार को भी मौके से जप्त किए गए हैं।

Home / Mandsaur / जुआ खेलते जिले के दो भाजपा नेताओं को राजस्थान पुलिस ने पकड़ा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो