scriptलॉकडाउन की बंदिशें फिर भी कई राज्यों में मंदसौर के उत्पाद ने घोली मिठास तो लगाया तड़का | Restrictions for lockdown, yet in many states, Mandsaur's product add | Patrika News
मंदसौर

लॉकडाउन की बंदिशें फिर भी कई राज्यों में मंदसौर के उत्पाद ने घोली मिठास तो लगाया तड़का

लॉकडाउन की बंदिशें फिर भी कई राज्यों में मंदसौर के उत्पाद ने घोली मिठास तो लगाया तड़का

मंदसौरMay 25, 2020 / 11:00 pm

Vikas Tiwari

mandsaur news

mandsaur news

मन्दसौर
जिले की माटी में उत्पादित होने वाला लहसुन प्याज लॉक डाउन मेंं कई राज्यों तक पहुंचकर अपने स्वाद का तड़का लगा है तो वहीं तरबूज खरबूज से लेकर अन्य फलों ने मिठास घोली है। मालवा की माटी की मिठास इन दिनों देश के कई राज्यों तक फैली है उत्पादित होने वाली उद्यानिकी की उपज को अन्य राज्य तक भेजकर प्रशासन ने जहां किसानों को राहत दी तो वहीं कई लोगों को रोजगार भी मिला है।
लॉक डाउन में जहां लोग घरों में रहकर कोरोना से जंग लड़ रहे हैं, वहीं जिले में उद्यानिकी फसलों को किसान अन्य राज्यों तक देने में सफल रहे हैं। जिला प्रशासन और उद्यानिकी विभाग की पहल पर किसान देश के विभिन्न राज्यों तक अपनी उद्यानिकी फसल को बेचने में सफल रहे हैं इससे किसानों को राहत मिली है वहीं जिले का यह उत्पादित किसानों को लोगों तक पहुंचे तो कई हाथो को रोजगार मिला है
जिले की यह उद्यानिकी फसलें पहुंची देश के कई राज्यों में कोरोनावायरस संक्रमण की वजह से लॉकडाउन लगा। इस दौरान किसान अपनी उपज फल सब्जियां अन्य राज्यों में नहीं भेज पा रहे थे। तो किसान भी परेशान थे और उद्यानिकी फसलें भी खराब हो रही थी प्रशासन ने प्रयास किया और उपज अन्य राज्यों तक पहुंची। इसमें अंतर्गत 590 मीट्रिक टन सन्तरा लोकल व्यापारी एवं लोकल मंडी के साथ ही राज्य के बाहर राजस्थानए पंजाबए हरियाणाए जम्मू कश्मीर एवं गुजरात में भेजा गया। वही 83 मीट्रिक टन तरबूज लोकल व्यापारी एवं लोकल मंडी के साथ.साथ रतलाम एवं राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में भेजा गया। 5 मेट्रिक टन खरबूज लोकल व्यापारी एवं लोकल मंडी के साथ.साथ राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में भेजा गया। 254 मीट्रिक टन प्याज लोकल व्यापारी एवं लोकल मंडी के साथ.साथ राजस्थानए दिल्लीए पंजाब में भेजा गया। 260 मीट्रिक टन लहसुन लोकल व्यापारी एवं लोकल मंडी के साथ.साथ राजस्थान की भवानी मंडी में भेजा गया। 10.50 लाख पान के पत्ते उत्तर प्रदेश के मेरठ एवं सारंगपुर जिलों में भेजा गया। विकासखंड सीतामऊ के कृषकों द्वारा प्याज की फसल को विक्रय करने के लिए राजस्थान के गंगापुर, जयपुर जिलों में भेजा गया। इसमें खेड़ा गांव से महेशए सुनील एवं सीतामऊ ग्राम से हीरालालए फूलचंद द्वारा प्याज की फसल को प्रतिदिन भेजा जा रहा है। इस तरह जिले में उत्पादन करने वाला संतरा तरबूज खरबूज और प्याज लहसुन के साथ अन्य चीजें अलग अलग राज्यों में अपनी स्वाद और मिठास से लोगों को सुकून दे रही है

Home / Mandsaur / लॉकडाउन की बंदिशें फिर भी कई राज्यों में मंदसौर के उत्पाद ने घोली मिठास तो लगाया तड़का

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो