scriptविद्यार्थियों ने कहा शिक्षक गाली गलौच व करते मारपीट, शिक्षक ने कहा मैं यहां से जाना चाहता हूं | Students said the teacher abused and abused teacher said I want to go | Patrika News
मंदसौर

विद्यार्थियों ने कहा शिक्षक गाली गलौच व करते मारपीट, शिक्षक ने कहा मैं यहां से जाना चाहता हूं

-प्रधान अध्यापिका ने कहा आलाअधिकारियों को करवाया अवगत

मंदसौरJan 01, 2018 / 09:56 pm

harinath dwivedi

patrika

शासकीय प्राथमिक विद्यालय




मंदसौर.
सर, हमको पढ़ाते नहीं है। होमवर्क भी नहीं देते है। हमको गंदी-गंदी गालियां देते है।मारने की मना करते हैतो सुविधाघर में बंद कर देते है। यह पीड़ा बताई शासकीय प्राथमिक विद्यालय पांच क्वार्टर मंदसौर के विद्यार्थियों ने। जब शिक्षक से इस बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि मैंने ऐसा कुछ नहीं किया हैऔर ना ही मारपीट की है। मैं तो ऐसे भी यहां से जाना चाहता हूं।यह सब मामला तब सामने आया जब रहवासी ने स्कूल में जाकर प्रधानाध्यापक से बात की।
रहवासी अंकित ङ्क्षसह चौहान, अंकित परमार, कपिल परिहार, पुष्पेंद्र ङ्क्षसह सिसौदिया, पवन राठौर औम राम सिसौदिया ने बताया कि पिछले कईकुछ दिनों से विद्यार्थी स्कूल के बाहर से पत्थर फेंक रहे थे। सेामवार को भी फेंके। इस पर हमने स्कूल में जाकर सहायक शिक्षक एवं प्राध्यापक से पूछा तो प्राध्यापक संगीता पाठक ने बताया कि सहायक शिक्षक महेंद्र कुमार जैन द्वारा विद्यार्थियों को सही नहीं पढ़ाया जाता है। मारपीट भी की जाती है। टेस्ट भी नहंी लिया जाता है।होमवर्कभी नहंी देते है। इस वजह से बच्चे ऐसी हरकते कर रहे है। रहवासियों को बच्चों ने भी शिकायत की।
सहायक शिक्षक महेंद्र कुमार जैन ने बताया कि मैं तो यहां से ऐसे भी जाना चाहता हूं। बच्चों को बराबर पढ़ाता हूं। मेरे द्वारा कोई मारपीट नहीं की गई। बच्चे मुझे पर पत्थर क्यों फेंक रहे है। मुझे पता नहीं है। इनको कोईसीखा रहा है।
प्रधानध्यापक संगीता पाठक ने कहा कि सहायक शिक्षक जैन द्वारा बच्चों के साथ मारपीट करना औैर अपशब्दों का प्रयोग आए दिन करते रहते है। रिकार्ड भी व्यवस्थित नहीं किया जाता है। टेस्ट भी समय पर नहीं लेते है। इसकी शिकायत मैंने आलाअधिकारियों को पहले कर चुकी हूं।
जिला परियोजना अधिकारी अनिल कुमार भट्ट ने बताया कि मामला गंभीर है। जांच करवाईजाएगी।
सर, हमको पढ़ाते नहीं है। होमवर्क भी नहीं देते है। हमको गंदी-गंदी गालियां देते है।मारने की मना करते हैतो सुविधाघर में बंद कर देते है। यह पीड़ा बताई शासकीय प्राथमिक विद्यालय पांच क्वार्टर मंदसौर के विद्यार्थियों ने। जब शिक्षक से इस बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि मैंने ऐसा कुछ नहीं किया हैऔर ना ही मारपीट की है। मैं तो ऐसे भी यहां से जाना चाहता हूं।यह सब मामला तब सामने आया जब रहवासी ने स्कूल में जाकर प्रधानाध्यापक से बात की।

Home / Mandsaur / विद्यार्थियों ने कहा शिक्षक गाली गलौच व करते मारपीट, शिक्षक ने कहा मैं यहां से जाना चाहता हूं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो