scriptगुड़ी की पूजा कर मनाया नव संवत्सर का पर्व | The festival of new festival celebrated by worshiping Gudi | Patrika News
मंदसौर

गुड़ी की पूजा कर मनाया नव संवत्सर का पर्व

गुड़ी की पूजा कर मनाया नव संवत्सर का पर्व

मंदसौरMar 26, 2020 / 04:20 pm

Nilesh Trivedi

गुड़ी की पूजा कर मनाया नव संवत्सर का पर्व

गुड़ी की पूजा कर मनाया नव संवत्सर का पर्व

मंदसौर.
शहर सहित पूरे जिले में बुधवार को ***** नववर्ष परंपरा व उत्साह के साथ मनाया गया। इस बार हर बार की तरह उत्साह के साथ नए साल की शुरुआत नहीं हुई। कोरोना के कारण लोगों में घरों में रहकर ही नए साल की शुरुआत की। हिन्दू नववर्ष के पहले दिन मंदिर भी खाली रहे तो बाजार भी सुनसान रहे।
लोगों ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को बधाई तो घरों में बड़ों का आशीर्वाद लेकर नए साल की शुरुआत की। गुड़ी पड़वा पर हर बार होने वाले आयोजन इस बार नहीं हुए। घरों में गुड़ी सजाकर महिलाओं ने पूजा-अर्चना की गई। परंपरा के साथ गुड़ी की पूजा-अर्चना कर पर्व मनाया गया। दिनभर नववर्ष की बधाईयों का दौर जारी रहा। किसी ने चेटिंग तो किसी ने एसएमएस, किसी ने कॉल करके तो किसी ग्रीटिंग कार्ड देकर एक-दूसरे को नववर्ष की बधाईयां दी।
लोगों ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को बधाई तो घरों में बड़ों का आशीर्वाद लेकर नए साल की शुरुआत की। गुड़ी पड़वा पर हर बार होने वाले आयोजन इस बार नहीं हुए। घरों में गुड़ी सजाकर महिलाओं ने पूजा-अर्चना की गई। परंपरा के साथ गुड़ी की पूजा-अर्चना कर पर्व मनाया गया। दिनभर नववर्ष की बधाईयों का दौर जारी रहा। किसी ने चेटिंग तो किसी ने एसएमएस, किसी ने कॉल करके तो किसी ग्रीटिंग कार्ड देकर एक-दूसरे को नववर्ष की बधाईयां दी।

Home / Mandsaur / गुड़ी की पूजा कर मनाया नव संवत्सर का पर्व

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो