scriptमंदसौर में तीन नए पॉजिटिव, आंकड़ा बढ़कर हुआ 60 | Three new positives in Mandsaur, figure increased to 60 | Patrika News
मंदसौर

मंदसौर में तीन नए पॉजिटिव, आंकड़ा बढ़कर हुआ 60

मंदसौर में तीन नए पॉजिटिव, आंकड़ा बढ़कर हुआ 60

मंदसौरMay 15, 2020 / 11:10 pm

Vikas Tiwari

मंदसौर.
मंदसौर में कोरोना वायरस का आंकड़ा बढ़कर ६० हो गया है। शुक्रवार को आई रिपोर्ट के अनुसार तीन नए पॉजिटिव आए है। इसमें दो गुदरी क्षेत्र तो एक जीवागंज का पॉजिटिव सामने आया है। जीवागंज में मृ़तक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं एक कोरोना संक्रमित की रिपोर्ट फिर से पॉजिटिव आई है। तो सात संक्रमित स्वस्थ्य हो गए है। अब कोरोना से जंग जीतने वालों की संख्या जिले में २१ हो गई है।
सीएमएचओ डॉ महेश मालवीय ने बताया कि 5 दिन में फीवर क्लीनिक पर 7428 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा चुका है। इसमें धुंधडका में 1949, मल्हारगढ 1469, सीतामउ 2071, मेलखेडा 1047, संधारा 261 एवं शहरी क्षेत्र मंदसौर में 631 मरीजो की जॉच की गई। जॉच में सर्दी, खांसी के 1157, बुखार के 683 एवं अन्य बीमारी के 5588 मरीज पाए गए। इसके अतिरिक्त 65 व्यक्तियों की जॉच एवं उपचार के बाद मल्हारगढ 34, सीतामउ 14, मेलखेडा 12, धुंधडका 2 एवं संधारा 3 व्यक्तियों को होम कोरेन्?टाईन किया गया।
कोविड.19 कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम, बचाव एवं उपचार के लिए जिले में 19253 आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई है जिनमें से कुल 19253 यात्रियों को होम एवं कोरोना सेंटर में 14 दिनों के लिए क्वॉरटीन किया गया है, जिसमें से होम क्वॉरटीन 6866 एवं क्वॉरटीन सेन्टर 59 व्यक्तियों को क्वॉरटीन किया गया। जिसमें से 12328 यात्रियों का क्वॉरटीन पूर्ण हो चुका है। 1071 व्यक्तियों के सेम्पल लिए गए ह

Home / Mandsaur / मंदसौर में तीन नए पॉजिटिव, आंकड़ा बढ़कर हुआ 60

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो