scriptग्रामीणों ने चोरों का सिर मुंडा कर गांव में घुमाया किया पुलिस के हवाले | Villagers shaved heads of thieves and drove them to the village and ha | Patrika News
मंदसौर

ग्रामीणों ने चोरों का सिर मुंडा कर गांव में घुमाया किया पुलिस के हवाले

ग्रामीणों ने चोरों का सिर मुंडा कर गांव में घुमाया किया पुलिस के हवाले

मंदसौरSep 19, 2019 / 03:31 pm

Vikas Tiwari

mandsaur  news

mandsaur news

मंदसौर

अंचल में हुई भारी बारिश बाढ़ से अधिकांश गांव को खाली कराया गया लोग अतिवृष्टि में अपनी जान बचाकर घर खाली कर ऊंची जगह शरण ली खाली मकान देख चोरों ने भी चोरी की नियत से चोरी को अंजाम दिया मामला अंचल के ग्राम झांगरिया का जहां पर अतिवृष्टि से सेमलिया काजी तालाब फूटने से सारा पानी झांगरिया बांध में आ गया अत्यधिक पानी एक साथ आने से पूरे गांव को खाली करा लिया गया जिन्हें नई आबादी पंचायत परिसर में शरण दी गई उसी दिन गांव के ही कमलेश पिता दिनेश मेहतर 20 वर्ष एवं रामेश्वर पिता जुझार लाल चमार 23 वर्ष ने गांव के भंवर लाल पिता भेरु लाल कुमावत के सूने मकान से दो कट्टे गेहूं के चुरा कर ले गए जिन्हें गांव के ही धर्मपाल सिंह एवं रामेश्वर टेलर ने देख लिया पीछा करने पर दोनों भाग गए मक्का के खेत में जाकर छुप गए बरसाती कपड़े पहनने से दोनों चोरों को पहचान नहीं सके यह बात गांव में आकर दोनों ने बताई दोनों चोर देर रात शराब पीकर अपने घर गए तो घरवाले दादा एवं पिता ने पूछा इतनी शराब पीने के पैसे कहां से आए शक होने पर दोनों की पिटाई करी तो गांव से गेहूं चुराने की बात कबूली सुबह कमलेश के दादा रमू लाल मेहतर रामेश्वर के पिता जुझार लाल चमार ने दोनों को ग्रामीणों के हवाले कर दिया ग्रामीणों ने दोनों चोरों की जमकर पिटाई करी बांधकर सिर मुंडा कर गांव में जुलूस निकाला पश्चात डायल हंड्रेड को सूचित कर पुलिस के हवाले किया एक तरफ जहां प्राकृतिक आपदा से फसलें खराब हो गई मकान डूब गए घर में रखा अनाज जरूरी वस्तुएं खराब हो गई वही चोर भी हाथ साफ करने के लिए सक्रिय हो गए

Home / Mandsaur / ग्रामीणों ने चोरों का सिर मुंडा कर गांव में घुमाया किया पुलिस के हवाले

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो