scriptईरान से तेल आयात बंद नहीं किया तो लग सकता है प्रतिबंध, पांच महीनों के उच्चतम स्तर पर पहुंचा कच्चे तेल का भाव | America to may take off sanction waiver on nation importing from iran | Patrika News
कारोबार

ईरान से तेल आयात बंद नहीं किया तो लग सकता है प्रतिबंध, पांच महीनों के उच्चतम स्तर पर पहुंचा कच्चे तेल का भाव

ईरान पर पूरी तरह से आर्थिक प्रतिबंध लगाना चाहता है अमरीका।
अमरीका खत्म कर सकता है भारत समेत कई देशों पर ईरान से तेल आयात के लिए मिलने वाला छूट।
पिछले साल ही अमरीका ने ईरान पर लगाया था प्रतिबंध।

नई दिल्लीApr 22, 2019 / 11:47 am

Ashutosh Verma

Crude Oil

ईरान से तेल आयात बंद नहीं किया तो लग सकता है प्रतिबंध, पांच महीनों के उच्चतम स्तर पर पहुंचा कच्चे तेल का भाव

नई दिल्ली। बहुत जल्द अमरीका घोषणा कर सकता है कि ईरान से कच्चा तेल ( crude oil ) आयात करने वाले देशों को आयात बंद करना होगा। अगर ये देश ऐसा नहीं करते हैं तो उनपर अमरीका प्रतिबंध लगा सकता है। इस खबर के बाद ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में 3 फीसदी का इजाफा देखने को मिल रहा है। अमरीकी अखबार द वॉशिंगटन पोस्ट में कहा गया है कि पिछले साल प्रतिबंध के बाद भी जिन को देशों ईरान से कच्चे तेल का छूट मिलती थी, उनसे अब यह वापस लिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें – श्रीलंका बम विस्फोट: एअर इंडिया और इंडिगो ने की पहल, कोलंबो के टिकट रद्द कराने पर मिलेगी छूट

पांच माह के उच्चतम स्तर पर पहुंच कच्चे तेल का भाव

इस खबर के बाद ब्रेंट क्रुड ऑयल ( brent crude oil ) की कीमतों मं 3.2 फीसदी का इजाफा हुआ जिसके बाद यह 74.03 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया। पिछले साल 1 नवंबर के बाद ब्रेंट क्रुड ऑयल का यह सबसे उच्चतम दर है। वहीं, वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट ( Wti ) की कीमतो में भी 2.9 फीसदी की उछाल देखने को मिल रही है। सोमवार को WTI 65.87 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जोकि 30 अक्टूबर 2018 के बाद अब तक उच्चतम स्तर पर है।

यह भी पढ़ें – पांच महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचा कच्चे तेल का भाव, सोमवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर लगा ब्रेक

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने नेशनल सिक्योरिटी टीम को दिए निर्देश

अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने नेशनल सिक्योरिटी टीम से साफ शब्दों में कह दिया है कि वे कुछ हफ्तों में ही ईरान पर सर्वाधिक आर्थिक दबाव बनाने के लिए उन देशों को छूट से बाहर करें जो प्रतिबंध के बावजूद भी ईरान से कच्चे तेल का आयात कर रहे हैं। अमरीका चाहता है कि ईरान को कच्चे तेल से मिलने वाला रेवेन्यू पूरी तरह से खत्म हो जाए।

यह भी पढ़ें – विमान कंपनियों का खस्ता हाल, आखिर किन कारणों से संकट के दौर से गुजर रहा एविएशन इंडस्ट्री?

पिछले साल ही ईरान पर अमरीका ने लगाया था प्रतिबंध

पिछले साल नवंबर माह में अमरीका ने ईरान पर आर्थिक प्रतिबंध लगाया था। डोनाल्ड ट्रंप ने एक पक्षीय तौर पर 2015 न्यूक्लियर डील को खत्म कर दिया था। हालांकि, इसके बाद उन्होंने चीन, जापान, भारत, दक्षिण कोरिया, तुर्की, इटली और ग्रीस को ईरान से कच्चा तेल आयात करने की छूट दी थी। यह छूट केवल 6 महीनों के लिए ही थी। सोमवार को अमरीकी सचिव माइक पॉम्प्यो इस बात की आधिकारिक घोषणा कर सकते हैं कि 2 मई के बाद अमरीका उपरोक्त देशों को ईरान से कच्चा तेल खरीदने के लिए मिलने वाले छूट का खत्म कर देगा।

यह भी पढ़ें – देश की जनता को पसंद आ रहे जनधन खाते, जमा राशि पहुंची एक लाख करोड़ के करीब

एशियाई देशों पर दिखेगा असर

गौरतलब है कि अमरीका के इस कदम से एशियाई आयातकों को धक्का लगा सकता है। इनमें भारत और चीन भी शामिल हैं जो लगातार इस छूट को आगे बढ़ाने को लेकर प्रयास कर रहे हैं। वहीं, दक्षिण कोरिया भी ईरान से भारी मात्रा में कच्चे तेल का आयात करता है। जापान भी उन्हीं देशों में से एक है जो ईरान से कच्चे तेल का आयात करता है।

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्‍ट्री, अर्थव्‍यवस्‍था, कॉर्पोरेट, म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें Patrika Hindi News App.

Home / Business / ईरान से तेल आयात बंद नहीं किया तो लग सकता है प्रतिबंध, पांच महीनों के उच्चतम स्तर पर पहुंचा कच्चे तेल का भाव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो