scriptचौथी तिमाही में 68 फीसदी बढ़ा बंधन बैंक का मुनाफा, पहुंचा 650 करोड़ के पार | bandhan bank net profit increased in Q4 with 68 percent | Patrika News

चौथी तिमाही में 68 फीसदी बढ़ा बंधन बैंक का मुनाफा, पहुंचा 650 करोड़ के पार

Published: May 02, 2019 03:44:47 pm

Submitted by:

Shivani Sharma

निजी क्षेत्र के बंधन बैंक ( Bandhan Bank ) को चौथी तिमाही में हुआ मुनाफा
68 फीसदी बढ़कर 650.87 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है
पिछले वित्त वर्ष 2017-18 की समान तिमाही में बैंक ने 387.86 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया

bandhan bank

चौथी तिमाही में 68 फीसदी बढ़ा बंधन बैंक का मुनाफा, पहुंचा 650 करोड़ के पार

नई दिल्ली। निजी क्षेत्र के बंधन बैंक ( bandhan bank ) का शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) के दौरान 68 फीसदी बढ़कर 650.87 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। इससे पिछले वित्त वर्ष 2017-18 की समान तिमाही में बैंक ने 387.86 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था।


शेयर बाजार को दी सूचना

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बैंक ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 2,220.51 करोड़ रुपए पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष के दौरान 1,553.97 करोड़ रुपए रही थी। तिमाही के दौरान बैंक की शुद्ध ब्याज आय 45.60 फीसदी बढ़कर 1,258 करोड़ रुपए रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 864 करोड़ रुपए रही थी।


ये भी पढ़ें: ईरान से तेल आयात की छूट आज हो रही खत्म, भारत को अब तेल खरीदना पड़ेगा महंगा


ब्याज की आई में हुई बढ़ोतरी

समीक्षाधीन अवधि में बैंक की ब्याज से इतर आय 91.13 फीसदी बढ़कर 388 करोड़ रुपए पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 203 करोड़ रुपए थी। मार्च तिमाही के दौरान बैंक की सकल गैर निष्पादित आस्तियां (एनपीए) बढ़कर कुल ऋण का 2.04 फीसदी रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के दौरान 1.25 फीसदी थी।


शुद्ध एनपीए रहा 0.58 फीसदी

हालांकि, तिमाही के दौरान बैंक का शुद्ध एनपीए या डूबा कर्ज 0.58 फीसदी पर कायम रहा। बंधन बैंक के निदेशक मंडल ने तीन रुपये प्रति शेयर के लाभांश की सिफारिश की है। इसके लिए शेयरधारकों की मंजूरी ली जाएगी।

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार,फाइनेंस,इंडस्‍ट्री,अर्थव्‍यवस्‍था,कॉर्पोरेट,म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो