scriptबाजार में लगातार पांचवे दिन बढ़त, सेंसेक्स में 83 अंकों की तेजी | BSE and NSE colse on green zone | Patrika News
कारोबार

बाजार में लगातार पांचवे दिन बढ़त, सेंसेक्स में 83 अंकों की तेजी

देश के शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी दर्ज की गई।

नई दिल्लीNov 22, 2017 / 05:23 pm

आलोक कुमार

Share Market

मुंबई. देश के शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 83.20 अंकों की तेजी के साथ 33,561.55 पर और निफ्टी 15.40 अंकों की तेजी के साथ 10,342.30 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 90.72 अंकों की तेजी के साथ 33,569.07 पर खुला और 83.20 अंकों या 0.25 फीसदी की तेजी के साथ 33,561.55 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 33,654.53 के ऊपरी और 33,465.23 के निचले स्तर को छुआ। लगातार पांचवें दिन घरेलू स्टॉक मार्केट बढ़त के साथ बंद हुए।

मिडकैप-स्‍मॉलकैप में मिलाजुला रुख


बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में मिलाजुला रुख रहा। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 8.82 अंकों की गिरावट के साथ 16,785.41 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 40.41 अंकों की तेजी के साथ 17,853.48 पर बंद हुआ।

निफ्टी भी बढ़ते के साथ बंद


नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 23.9 अंकों की तेजी के साथ 10,350.80 पर खुला और 15.40 अंकों या 0.15 फीसदी की तेजी के साथ 10,342.30 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,368.70 के ऊपरी और 10,309.55 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 11 सेक्‍टरों में रही तेजी


बीएसई के 19 में से 11 सेक्टरों में तेजी रही। औद्योगिक (0.47 फीसदी), उपभोक्ता गैर-अनिवार्य वस्तु एवं सेवाएं (0.37 फीसदी), वाहन (0.30 फीसदी), वित्त (0.16 फीसदी) और उपभोक्ता सेवाएं (0.16 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रूप से दूरसंचार (1.15 फीसदी), धातु (0.66 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (0.52 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊं वस्तु (0.26 फीसदी) और ऊर्जा (0.19 फीसदी) शामिल रहे।
सबसे ज्यादा तेजी मीडिया इंडेक्स में

दिनभर के कारोबार में सेक्टरल इंडेक्स की बात करें तो सबसे ज्‍यादा तेजी ऑटो, मीडिया, रियल्टी, पीएसयू बैंक, कैपिटल गुड्स और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में देखने को मिली। सबसे ज्यादा तेजी निफ्टी मीडिया इंडेक्स में 2.61 फीसदी दर्ज की गई। इसके अलावा निफ्टी बैंक 0.04 फीसदी, निफ्टी ऑटो 0.25 फीसदी, निफ्टी एफएमसीजी 0.36 फीसदी, निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 0.27 फीसदी तक बढ़े। बैंकरप्सी कोड में संशोधन से निफ्टी PSU बैंक इंडेक्स 1.26 फीसदी तक बढ़ा।

Home / Business / बाजार में लगातार पांचवे दिन बढ़त, सेंसेक्स में 83 अंकों की तेजी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो