scriptवैश्विक सुस्ती से सोने में गिरावट, चांदी में रही तेजी | delhi bullian market gold silver rate rise due to international effect | Patrika News
कारोबार

वैश्विक सुस्ती से सोने में गिरावट, चांदी में रही तेजी

वैश्विक बाजार में दोनों कीमती धातुओं में रही गिरावट के बीच घरेलू बाजार में दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना गिर गया जबकि चांदी में तेजी रही।

नई दिल्लीMay 17, 2018 / 03:33 pm

Manoj Kumar

Gold and silver
नई दिल्ली। वैश्विक बाजार में दोनों कीमती धातुओं में रही गिरावट के बीच घरेलू बाजार में जेवराती मांग की सुस्ती से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना गुरुवार को 240 रुपए लुढ़ककर 31,780 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। हालांकि, इस दौरान औद्योगिक मांग निकलने से चांदी में 100 रुपए की तेजी देखी गई और यह 40,750 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में लंदन का सोना हाजिर 2.70 डॉलर फिसलकर 1,288.50 डॉलर प्रति औंस रहा। अमरीका का जून सोना वायदा भी 3.2 डॉलर की गिरावट के साथ 1,288.30 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। चांदी भी 0.01 डॉलर लुढक़कर 16.34 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। विश्लेषकों के मुताबिक, दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के मजबूत होने से पीली धातु पर दबाव बढ़ा है। इसके अलावा अमरीकी बांड यील्ड के वर्ष 2011 के बाद के उच्चतम स्तर पर पहुंचने से इसकी मांग कमजोर पड़ी है। निवेशकों में अमरीकी आर्थिक परिदृश्य को लेकर धारणा सकारात्मक है जिससे उनका रुझान सुरक्षित निवेश में घट गया है।
घरेलू बाजार पर रही वैश्विक सुस्ती का असर

वैश्विक स्तर पर रही सुस्ती का असर घरेलू बाजार पर भी रहा और सोना स्टैंडर्ड लगातार दो दिन की गिरावट में 240 रुपए कमजोर पड़कर 32,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 31,780 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। सोना बिटुर में भी इतने ही गिरावट रही और यह 31,630 रुपए प्रति दस ग्राम बोला गया। हालांकि, गिन्नी में कोई बदलाव नहीं हुआ और यह 24,800 रुपए प्रति आठ ग्राम पर स्थिर रही। चांदी में तेजी का रुख रहा।
औद्योगिक उठाव बढ़ने से चांदी उछली

औद्योगिक उठाव बढऩे से चांदी 100 रुपए चमककर 40,750 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। चांदी वायदा भी तेजी रही और यह 20 रुपए चमककर 39,870 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। इस दौरान सिक्का लिवाली और बिकवाली 1,000 रुपए टूटकर क्रमश: 75 हजार रुपए और 76 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर आ गए।
दिल्ली सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं के दाम (रुपए में)

– सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम : 31,780

– सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम : 31,630

– चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम : 40,750
– चांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 39,870

– सिक्का लिवाली प्रति सैकड़ा : 75,000

– सिक्का बिकवाली प्रति सैकड़ा : 76,000

– गिन्नी प्रति आठ ग्राम : 24,800

Home / Business / वैश्विक सुस्ती से सोने में गिरावट, चांदी में रही तेजी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो