scriptवैश्विक तेजी से चांदी 41 हजार के पार, सोना टूटा | delhi bullian market silver rise and gold price slips | Patrika News
कारोबार

वैश्विक तेजी से चांदी 41 हजार के पार, सोना टूटा

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सप्ताहांत पर कल कारोबार बंद होने के दौरान दोनों कीमती धातुओं में तेजी देखी गई।

नई दिल्लीMay 19, 2018 / 04:44 pm

Manoj Kumar

gold and silver

वैश्विक तेजी से चांदी 41 हजार के पार, सोना टूटा

नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर सप्ताहांत में कीमती धातुओं में आई तेजी के बीच शनिवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना टूट गया। यहां सोना 40 रुपए टूटकर 31950 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गया, वहीं चांदी 380 रुपए चमककर 41200 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सप्ताहांत पर कल कारोबार बंद होने के दौरान दोनों कीमती धातुओं में तेजी देखी गई। सोना हाजिर 1293.60 डॉलर प्रति औंस बोला गया। इस दौरान अमरीकी सोना वायदा भी 1293 डॉलर प्रति औंस बोला गया। इस बीच सफेद धातु में भी तेजी रही और चांदी 16.42 डॉलर प्रति औंस बोली गई।
स्थानीय बाजार में सुस्त पड़ी खरीदारी

वैश्विक स्तर पर आई तेजी के बीच स्थानीय बाजार में ग्राहकी सुस्त पड़ने से सोना स्टैंडर्ड 40 रुपए उतरकर 31950 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। इतनी ही गिरावट लेकर सोना बिटुर 31800 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। गिन्नी में कोई बदलाव नहीं हुआ और यह 24800 रुपए प्रति आठ ग्राम बोली गई। इस दौरान चांदी 380 रुपए की तेजी लेकर 41200 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। चांदी वायदा भी 25 रुपए की बढ़त लेकर 40195 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। इस दौरान सिक्का लिवाली और बिकवाली में कोई बदलाव नहीं हुआ और यह क्रमश: 75 हजार रुपए और 76हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर रहा।
दिल्ली सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं के दाम (रुपए में)

– सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम : 31,950

– सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम : 31,800

– चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम: 41,200
– चांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 40,195

– सिक्का लिवाली प्रति सैकड़ा : 75,000

– सिक्का बिकवाली प्रति सैकड़ा :76,000

– गिन्नी प्रति आठ ग्राम : 24,800

Home / Business / वैश्विक तेजी से चांदी 41 हजार के पार, सोना टूटा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो