scriptसोना महंगा होने बाद भी यहां मिल रहा है करीब 10 हजार रुपए सस्ता, आज ही खरीदें | Even after gold is expensive, it is getting around Rs 10000 cheaper | Patrika News
कारोबार

सोना महंगा होने बाद भी यहां मिल रहा है करीब 10 हजार रुपए सस्ता, आज ही खरीदें

सोमवार को भारतीय वायदा बाजार में सोना हुआ 100 रुपए से ज्यादा महंगा
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर चांदी की कीमत में 400 रुपए से ज्यादा की तेजी

Feb 22, 2021 / 10:57 am

Saurabh Sharma

silver_gold.jpg

Even after gold is expensive, it is getting around Rs 10000 cheaper

नई दिल्ली। सोने की कीमत और चांदी के दाम में आज तेजी देखने को मिल रही है। वास्तव में देश और दुनिया के कई शहरों में कोरोना वायरस महामारी के कारण लॉकडाउन का सिलसिला शुरू हो गया है। जिसकी वजह से निवेशकों का रुख एक बार फिर से सोने में निवेश शुरू कर दिया है। भारतीय वायदा बाजार में सोना 100 रुपए और चांदी 400 रुपए से ज्यादा महंगा हो गया है। खास बात तो ये है कि सोना महंगा होने के बाद भी 10 हजार रुपए सस्ता है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर सोना और चांदी के दाम कितने हो गए हैं।

यह भी पढ़ेंः- लगातार गिरावट के बाद निफ्टी हुआ 15 हजारी, सेंसेक्स भी 51 हजार के करीब

सोने और चांदी के दाम में गिरावट
मौजूदा समय 10 बजकर 25 मिनट पर सोना वायदा बाजार में 113 रुपए प्रति दस ग्राम की तेजी के साथ 46,310 रुपए प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है। जबकि आज सोना 46,335 रुपए प्रति दस ग्राम पर खुला था। कारोबारी सत्र के दौरान सोना 46,366 रुपए प्रति दस ग्राम के साथ दिन के उच्च स्तर पर गया। वहीं बात चांदी की कीमत की बात करें तो सुबह 10 बजकर 25 मिनट पर चांदी 408 रुपए प्रति किलोग्राम की तेजी के साथ 69,420 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा है। चांदी आज 69,337 रुपए प्रति किलोग्राम पर खुली थी।

यह भी पढ़ेंः- होली से पहले सस्ता होगा प्याज, देखने को मिलेगी जबरदस्त कटौती

अभी 10 हजार रुपए सस्ता है सोना
सोना आज महंगा होने के बाद भी उच्चतम स्तर से 10 हजार रुपए सस्ता है। वास्तव में अगस्त के पहले सप्ताह में सोना 56,191 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया था। जबकि आज सोना 46,238 रुपए प्रति दस ग्राम के साथ न्यूनतम स्तर पर चला गया। यानी सोना आज भी 9,953 रुपए प्रति दस ग्राम सस्ता हैै। जबकि चांदी की बात करें तो उसमें भी अभी गिरावट है। अगस्त 2020 में चांदी 79980 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया था। जबकि आज चांदी 69,319 रुपए प्रति किलोग्राम के न्यूनतम स्तर पर गया। यानी चांदी आज भी 400 रुपए महंगी होने के बाद भी 10,661 रुपए प्रति किलोग्राम तक सस्ता है।

Home / Business / सोना महंगा होने बाद भी यहां मिल रहा है करीब 10 हजार रुपए सस्ता, आज ही खरीदें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो