scriptपुलवामा हमले का विदेशी निवेशकों पर पड़ा गहरा असर, भारतीय बाजार से निकाले 1,900 करोड़ रुपए | foreign investor pulled down 1900 crore rupee in indian market | Patrika News
बाजार

पुलवामा हमले का विदेशी निवेशकों पर पड़ा गहरा असर, भारतीय बाजार से निकाले 1,900 करोड़ रुपए

पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद सीमा पार तनाव बढ़ने के मद्देनजर विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने फरवरी महीने में ऋण प्रतिभूतियों से अब तक 1,900 करोड़ रुपए से अधिक की निकासी की है।

Feb 24, 2019 / 12:32 pm

Shivani Sharma

share market

पुलवामा हमले का विदेशी निवेशकों पर पड़ा गहरा असर, भारतीय बाजार से निकाले 1,900 करोड़ रुपए

नई दिल्ली। पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद सीमा पार तनाव बढ़ने के मद्देनजर विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने फरवरी महीने में ऋण प्रतिभूतियों से अब तक 1,900 करोड़ रुपए से अधिक की निकासी की है। ताजा आंकड़ों के अनुसार इस महीने में 22 फरवरी तक एफपीआई ने शेयरों में 2,039 करोड़ रुपए की लिवाली की जबकि ऋणपत्रों में वे बिकवाल रहे।


निवेशकों का उठा भरोसा

आपको बता दें कि जनवरी महीने में ऋणपत्रों और शेयरों दोनों में एफपीआई ने 5,360 करोड़ रुपए की शुद्ध निकासी की थी। आंकड़ों के अनुसार एक से 22 फरवरी के बीच एफपीआई ने ऋणपत्रों से कुल 1,949 करोड़ रुपए निकाले थे। हालांकि, उन्होंने शेयर बाजार में ज्यादा निवेश किया। इस तरह वे ऋणपत्रों तथा शेयरों में महज 98 करोड़ रुपए के शुद्ध लिवाल रहे।


विशेषज्ञों ने दी जानकारी

मॉर्निंगस्टार इंवेस्टमेंट एडवाइजर इंडिया के वरिष्ठ विश्लेषक प्रबंधक (शोध) हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा कि एफपीआई की हालिया बिकवाली का कारण पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने को माना जा सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘एफपीआई लंबे समय से भारत को लेकर सतर्कता बरत रहे हैं। ऐसे में हालिया घटनाओं से उनकी धारणा और प्रभावित हुई होगी।’’


निवेशकों ने की जल्दबाजी

इसके साथ ही श्रीवास्तव ने कहा कि अभी एफपीआई निवेश की दिशा का अनुमान लगाना जल्दीबाजी है क्योंकि वे अल्पकालिक गतिविधियों तथा घटना विशेष से प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि सीमापार तनाव के अलावा आगामी आम चुनाव के परिणामों के अनुमान को लेकर भी एफपीआई सतर्कता बरत रहे हैं।

(ये कॉपी भाषा से ली गई है।)

Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर

Home / Business / Market News / पुलवामा हमले का विदेशी निवेशकों पर पड़ा गहरा असर, भारतीय बाजार से निकाले 1,900 करोड़ रुपए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो