scriptभारत में बढ़ रहे विदेशी निवेशक, फरवरी में पिछले 15 महीने का तोड़ा रिकॉर्ड | foreign investors invest 17,220 crore rupee in the stock market feb | Patrika News
कारोबार

भारत में बढ़ रहे विदेशी निवेशक, फरवरी में पिछले 15 महीने का तोड़ा रिकॉर्ड

विदेशी निवेशकों ने इस साल फरवरी महीने में भारतीय शेयर बाजारों में करीब 17,220 करोड़ रुपए का शुद्ध निवेश किया।
यह निवेश नवंबर 2017 के बाद सबसे अधिक है।

Mar 03, 2019 / 01:51 pm

Shivani Sharma

foreign investment

भारत में बढ़ रहे विदेशी निवेशक, फरवरी में पिछले 15 महीने का तोड़ा रिकॉर्ड

नई दिल्ली। विदेशी निवेशकों ने इस साल फरवरी महीने में भारतीय शेयर बाजारों में करीब 17,220 करोड़ रुपए का शुद्ध निवेश किया। यह निवेश नवंबर 2017 के बाद सबसे अधिक है। इस बार विदेशी निवेशकों ने पिछले 15 महीने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने नवंबर 2017 में भारतीय शेयर बाजारों में 19,728 करोड़ रुपए का निवेश किया था।


आंकड़ों से मिली जानकारी

डिपॉजिटरी के पास मौजूद हालिया आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी निवेशकों ने फरवरी में शेयर बाजार में 1,17,899.79 करोड़ रुपए का निवेश किया और 1,00,680.17 करोड़ रुपए की निकासी की। इस तरह फरवरी में घरेलू शेयर बाजार में उनका शुद्ध निवेश 17,219.62 करोड़ रुपए रहा। हालांकि, इससे पहले जनवरी महीने में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने शेयर बाजार से 5,263.85 करोड़ रुपए निकाले थे।


बजट में दी थी जानकारी

फंड्सइंडिया की म्यूचुअल फंड्स रिसर्च विभाग की प्रमुख विद्या बाला ने कहा कि बजट के बाद सरकारी खर्चों में स्पष्टता और कुछ क्षेत्र में लिवाली से विदेशी निवेशक फरवरी में शुद्ध खरीदार बने रहे। उन्होंने कहा कि बजट को लेकर सकारात्मक रुख और केंद्रीय बैंक के आर्थिक वृद्धि को समर्थन देने के लिए उठाए गए कदम को शेयर बाजार में निवेश के लिए जिम्मेदार माना जा सकता है।

Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर

Home / Business / भारत में बढ़ रहे विदेशी निवेशक, फरवरी में पिछले 15 महीने का तोड़ा रिकॉर्ड

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो