scriptएक सप्ताह में 280 रुपए महंगा हुआ सोना, चांदी में रहा ठहराव | Gold and Silver price Update : Price up in delhi bullian market | Patrika News
कारोबार

एक सप्ताह में 280 रुपए महंगा हुआ सोना, चांदी में रहा ठहराव

बीते सप्ताह वैश्विक बाजारों में उथल-पुथल के कारण निवेशकों का सोने की ओर रुझान बढ़ा। इस कारण इसकी कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

नई दिल्लीOct 28, 2018 / 03:26 pm

Manoj Kumar

Gold and Silver

एक सप्ताह में 280 रुपए महंगा हुआ सोना, चांदी रहा ठहराव

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दोनों कीमती धातुओं की चमक बढ़ने और घरेलू बाजार में त्योहारी मांग बरकरार रहने से बीते सप्ताह दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 280 रुपए महंगा होकर 32,550 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इस दौरान औद्योगिक मांग बढ़ने से चांदी 39,600 रुपए प्रति किलोग्राम पर टिकी रही। लंदन और न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, गत सप्ताह सोना हाजिर 7.60 डॉलर की बढ़त में शुक्रवार को सप्ताहांत पर 1,233.30 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। दिसंबर का अमरीकी सोना वायदा भी 5.40 डॉलर की तेजी में सप्ताहांत पर 1,235.40 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।
शेयर बाजारों में हड़कंप से सोने में निवेश का बढ़ा रुझान

बाजार विश्लेषकों के मुताबिक, बीते सप्ताह वैश्विक शेयर बाजारों में मचे हड़कंप से निवेशकों का रुझान सुरक्षित निवेश में बढ़ा है। हालांकि, दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर की मजबूती से पीली धातु की चमक सीमित रही रही। इस बीच विदेशों में चांदी हाजिर 0.09 डॉलर की तेजी के साथ सप्ताहांत पर 14.67 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गयी। समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान वैश्विक तेजी और त्योहारी मांग में बरकरार रहने से सोना स्टैंडर्ड 280 रुपए की साप्ताहिक बढ़त के साथ 32,550 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी में 32,400 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सोने की तेजी से गिन्नी की खनक भी बढ़ गई और आठ ग्राम वाली गिन्नी 100 रुपए चमककर 24,800 रुपए पर पहुंच गई।
दिवाली पर बढ़ सकती हैं सोने की कीमतें

औद्योगिक मांग स्थिर रहने से चांदी हाजिर 39,600 रुपए प्रति किलोग्राम पर टिकी रही। हालांकि, चांदी वायदा में 90 रुपए की गिरावट के साथ सप्ताहांत पर 38,710 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली क्रमश: 75 हजार और 76 हजार रुपए प्रति सैंकड़ा पर बिके। बाजार के जानकारों का मानना है कि अगले दो सप्ताह में दिवाली पर त्योहारी की खरीदारी बढ़ने से सोने की कीमतों में और बढ़ोतरी हो सकती है।

Home / Business / एक सप्ताह में 280 रुपए महंगा हुआ सोना, चांदी में रहा ठहराव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो