script11 साल के निचले स्तर पर पहुंची भारत में Gold Jewelery की Demand | Gold Jewelery Demand Down by 41 Percent in March Quater | Patrika News
बाजार

11 साल के निचले स्तर पर पहुंची भारत में Gold Jewelery की Demand

निवेश के लिए सोने की मांग 17 फीसदी गिरकर 28.1 टन तक पहुंची
वैश्विक गोल्ड डिमांड सिर्फ 1 फीसदी बढ़कर 1,083.8 टन पहुंची

May 01, 2020 / 04:36 pm

Saurabh Sharma

Gold Demand

Gold Jewelery Demand Down by 41 Percent in March Quater

नई दिल्ली। भले ही देश और दुनिया के वायदा बाजारों में सोने के दाम में तेजी देखने को मिली हो, लेकिन भारत में गोल्ड ज्वेलरी की डिमांड ( Jewelery Demand ) में भारी गिरावट देखने को मिली है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल ( World Gold Council ) के गोल्‍ड डिमांड ट्रेंड्स ( Gold Demand Trends ) की ओर से रिपोर्ट जारी की गई है। जिसमें भारत में सोने की कीमत ( Gold Rate ) और डिमांड के बारे में बताया गया है। आइए आपको भी बताते हैं कि गोल्ड काउंसिल की ओर से किस तरह की रिपोर्ट जारी हुई है।

गोल्‍ड डिमांड ट्रेंड्स रिपोर्ट के आंकड़े
– जनवरी से मार्च के दौरान ज्वैलरी की मांग में 41 फीसदी की जबरदस्त गिरावट।
– 11 साल के निचले स्तर 73.9 टन पर पहुंची।
– निवेश के लिए सोने की मांग 17 फीसदी गिरकर 28.1 टन तक पहुंची।
– मार्च तिमाही के दौरान कुल सोने की मांग महज 102 टन रही।
– पिछले साल की समान अवधि में यह 159 टन थी।
– वैश्विक गोल्ड डिमांड सिर्फ 1 फीसदी बढ़कर 1,083.8 टन पहुंची।
– कीमत के हिसाब से सोने की मांग 20 फीसदी कम होकर 37,580 करोड़ रुपए रही।
– 2019 की समान अवधि में कीमत के हिसाब से गोल्ड की डिमांड 47,000 करोड़ रुपए थी।

सोने की कीमत में 25 फीसदी का इजाफा
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल इंडिया के एमडी के अनुसार कैलेंडर ईयर के पहले तीन महीनों में सोने की कीमत में 25 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है। जनवरी से मार्च के बीच सेने की औसत कीमत 36,875 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंची। वैसे इस कीमत में कस्‍टम ड्यूटी और टैक्‍स एड नहीं किया गया है। जबकि वर्ष 2019 के पहले तीन महीनों में सोने की औसत कीमत 29,555 रुपए देखने को मिली थी। आपको बता दें कि मौजूदा समय में लॉकडाउन के कारण देश में सर्राफा बाजार बंद है। जिसकी वजह से गोल्ड स्पॉट के दाम अभी सामने नहीं आए हैं। जबकि भारतीय वायदा बाजार में सोने के दाम 47 हजार तक देखने को मिल चुके हैं।

भारतीय वायदा बाजार में सोने के दाम
आज इंटरनेशनल लेबर डे के मौके पर भारतीय वायदा बाजार बंद है। जबकि गुरुवार को 5 जून अनुबंध सोना बाजार बंद होने तक 613 रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट के साथ 44933 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया था। जबकि जुलाई अनुबंध चांदी की कीमत में गिरावट देखने को मिली है। आंकड़ों की मानें तो चांदी के दाम 942 रुपए की गिरावट के साथ 41,420 रुपए प्रति किलो पर बंद हुआ।

आज विदेशी बाजारों में सस्ता हुआ सोना
आज न्यूयॉर्क और लंदन के बाजारों में सोने की कीमत में गिरावट देखने को मिल रही है। कॉमेक्स पर सोना 12.40 डॉलर प्रति ओंस की गिरावट के साथ 1,681.80 डॉलर प्रति ओंस पर पहुंच गया है। जबकि लंदन में सोना 5.79 पाउंड प्रति ओंस की गिरावट के साथ 1,333.91 पाउंड प्रति ओंस पर कारोबारी स्तर देखने को मिल रहा है। यूरोपियन बाजारों की बात करें तो 13.11 यूरो प्रति ओंस की गिरावट के साथ सोना 1,526.47 यूरो प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है।

Home / Business / Market News / 11 साल के निचले स्तर पर पहुंची भारत में Gold Jewelery की Demand

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो