scriptखुदरा मांग आते ही उछला सोना, 10 ग्राम की कीमत में 80 रुपए की बढ़ोतरी | Gold price up by 80 rs and silver 150 rs per KG | Patrika News
बाजार

खुदरा मांग आते ही उछला सोना, 10 ग्राम की कीमत में 80 रुपए की बढ़ोतरी

12 नवंबर 2018 को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना-चांदी की कीमतें।

Nov 12, 2018 / 03:51 pm

Manoj Kumar

gold price hike in Jaipur

gold price hike in Jaipur

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में रही गिरावट के बावजूद कम भाव पर खुदरा मांग आने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 80 रुपए चमककर 32,150 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इस दौरान औद्योगिक मांग आने से चांदी भी 150 रुपए की बढ़त के साथ 38,150 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में लंदन का सोना हाजिर आज दो डॉलर की गिरावट में 1,207.60 डॉलर प्रति औंस बोला गया। दिसंबर का अमरीकी सोना वायदा भी 1.10 डॉलर की गिरावट में 1,207.50 डॉलर प्रति औंस बोला गया। इस दौरान चांदी 0.07 डॉलर की गिरावट में 14.17 डॉलर प्रति औंस बोली गई। बाजार विश्लेषकों के मुताबिक, दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर की मजबूती से वैश्विक बाजार में पीली धातु पर दबाव बना हुआ है।
चांदी की कीमतों में 150 रुपए प्रति किलो की गिरावट

कम भाव पर हुई खुदरा लिवाली से सोना स्टैंडर्ड 80 रुपए चमककर 32,150 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ 32,000 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। हालांकि, इस दौरान गिन्नी 24,800 रुपए प्रति आठ ग्राम पर टिकी रही। गत कारोबारी दिवस में चांदी के डेढ़ माह के निचले स्तर पर आने के बाद औद्योगिक मांग तेज होने से चांदी हाजिर 150 रुपए की बढ़त के साथ 38,150 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। इस दौरान चांदी वायदा 235 रुपए की तेजी में 37,115 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली क्रमश: 75,000 और 76,000 रुपए प्रति सैंकड़ा पर टिके रहे।
दिल्ली सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं के दाम (रुपए में)

– सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम : 32,150

– सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम : 32,000

– चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम : 38,150
– चांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 37,115

– सिक्का लिवाली प्रति सैकड़ा : 75,000

– सिक्का बिकवाली प्रति सैकड़ा : 76,000

– गिन्नी प्रति आठ ग्राम : 24,800

Hindi News/ Business / Market News / खुदरा मांग आते ही उछला सोना, 10 ग्राम की कीमत में 80 रुपए की बढ़ोतरी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो