scriptसोने के दाम में 40 रुपए की मामूली बढ़ोतरी, 600 रुपए सस्ती हुई चांदी | Gold prices rose marginally by Rs 40, silver became cheaper by Rs 600 | Patrika News
कारोबार

सोने के दाम में 40 रुपए की मामूली बढ़ोतरी, 600 रुपए सस्ती हुई चांदी

6 सप्ताह के उच्चतम स्तर पहुंचे सोने के दाम
दो सप्ताह के निचले स्तर आई चांदी की कीमत

Oct 16, 2019 / 03:27 pm

Saurabh Sharma

Gold Price Today

Gold two and silver prices reached three week low

नई दिल्ली। विदेशों में पीली धातु में रही तेजी और डॉलर की तुलना में रुपए में जारी नरमी से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना आज 40 रुपए चमककर करीब छह सप्ताह के उच्चतम स्तर 39,610 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुँच गया। सोने के दाम लगातार तीसरे दिन बढ़े हैं। औद्योगिक मांग उतरने से और विदेशों में रही गिरावट के कारण चांदी 600 रुपए की लुढ़ककर करीब दो सप्ताह के निचले स्तर 46,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। आपको बता दें कि सोने के दाम में लगातार बढ़ोतरी दिख रही है।

यह भी पढ़ेंः- आर्थिक मंदी के बीच पारले जी को 15 फीसदी का मुनाफा, दो महीने पहले की थी छंटनी की बात

विदेशी बाजारों में बढ़ी सोने की चमक
लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 3.60 डॉलर की बढ़त में 1,484.45 डॉलर प्रति औंस के भाव बिका। गत दिवस इसमें एक फीसदी की गिरावट रही थी। दिसंबर का अमरीकी सोना वायदा भी 4.30 डॉलर की मजबूती के साथ 1,487.80 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से अलग होने के तौर-तरीकों को लेकर अनिश्चितता की स्थिति के कारण निवेशकों ने सुरक्षित निवेश मानी जाने वाली पीली धातु का रुख किया है। इस संबंध दो दिवसीय बैठक गुरुवार से शुरू हो रही है जिसमें यह तय किया जाना है कि ब्रेग्जिट किसी समझौते के साथ होगा या बिना किसी समझौते के। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी पर दबाव रहा। चांदी हाजिर 0.06 डॉलर लुढ़ककर 17.32 डॉलर प्रति औंस रह गई।

यह भी पढ़ेंः- ग्लोबल हंगर इंडेक्स में पाकिस्तान से भी पिछड़ा भारत, भुखमरी की हालत नाजुक

स्थानीय बाजार में सोने के दाम में बढ़त
स्थानीय बाजार में लगातार तीसरे दिन चढ़ता हुआ सोना स्टैंडर्ड 40 रुपए की मजबूती के साथ 39,610 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। यह पांच सितंबर के बाद का उच्चतम स्तर है। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी में 39,440 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 30,200 ग्राम के भाव पर स्थिर रही। चांदी हाजिर 600 रुपए लुढ़ककर चार अक्टूबर के बाद के निचले स्तर 46,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। चांदी वायदा 762 रुपए की गिरावट के साथ 44,888 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 920 रुपए और 930 रुपए प्रति सैकड़ा के भाव पर टिके रहे।

यह भी पढ़ेंः- 2000 रुपए के नोटों को लेकर बड़ा खुलासा, आईएमएफ ने भी दिया भारत को झटका, देखें वीडियो

आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम: 39,610 रुपए
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम: 39,440 रुपए
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम: 46,500 रुपए
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम: 44,888 रुपए
सिक्का लिवाली प्रति इकाई: 920 रुपए
सिक्का बिकवाली प्रति इकाई: 930 रुपए
गिन्नी प्रति आठ ग्राम: 30,200 रुपए

Home / Business / सोने के दाम में 40 रुपए की मामूली बढ़ोतरी, 600 रुपए सस्ती हुई चांदी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो