scriptGold Rate Today: 400 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ सोना, चांदी भी पड़ी फीकी | gold Rate today gold price falls by 400 rs per 10 gram slilvers plunge | Patrika News
कारोबार

Gold Rate Today: 400 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ सोना, चांदी भी पड़ी फीकी

सोना स्टैंडर्ड 400 रुपये लुढक़कर 35,400 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया।
सोना बिटुर भी इतनी ही गिरावट के साथ 35,230 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा।

नई दिल्लीJul 12, 2019 / 05:38 pm

Ashutosh Verma

Gold Rate Today

Woman stole from homeowner’s house, know how the incident

नई दिल्ली। स्थानीय बाजार में गत दिवस 35,800 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद आज पीली धातु में गिरावट रही। ऊंची कीमत पर ग्राहक घटने से इस पर दबाव रहा। सोना स्टैंडर्ड 400 रुपये लुढक़कर 35,400 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। सोना बिटुर भी इतनी ही गिरावट के साथ 35,230 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 27,400 रुपये पर टिकी रही।

चांदी की औद्योगिक मांग कमजोर रहने से यह 125 रुपये टूटकर 39,075 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी। चांदी वायदा 175 रुपये फिसलकर 38,180 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 81 हजार और 82 हजार रुपये प्रति सैकड़ा पर टिके रहे।

यह भी पढ़ें – स्विटजरलैंड के बाद नया Tax Haven बनता जा रहा दक्षिण कोरिया, 2018 में भारतीयों ने खपाया 61.64 अरब रुपये

क्या रह विदेशी बाजारों का हाल

विदेशों में सोना हाजिर 5.10 डॉलर चढकऱ 1,409.50 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। अगस्त का अमेरिकी सोना वायदा भी 5.10 डॉलर की बढ़त में 1,411.80 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों के अनुसार, अमेरिका और चीन के बीच व्यापार तनाव बढऩे से निवेशकों ने सुरक्षित धातु का रुख किया है। इससे सोने की मांग और इसकी कीमत में तेजी देखी गयी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 0.04 डॉलर चमककर 15.14 डॉलर प्रति औंस के भाव बिकी।


दिल्ली सर्राफा बाजार में आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे :

सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम : 35,400 रुपये
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम : 35,230 रुपये
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम: 39,075 रुपये
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 38,180 रुपये
सिक्का लिवाली प्रति सैकड़ा : 81,000 रुपये
सिक्का बिकवाली प्रति सैकड़ा : 82,000 रुपये
गिन्नी प्रति आठ ग्राम : 27,400 रुपये

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्‍ट्री, अर्थव्‍यवस्‍था, कॉर्पोरेट, म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें Patrika Hindi News App.

Home / Business / Gold Rate Today: 400 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ सोना, चांदी भी पड़ी फीकी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो