scriptएक दिन बाद ही चमके सोना-चांदी, ये रहे आज के भाव | Gold Silver price 03 November 2018: Price up in delhi bullian market | Patrika News
कारोबार

एक दिन बाद ही चमके सोना-चांदी, ये रहे आज के भाव

03 नवंबर 2018 को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना-चांदी का बाजार भाव।

नई दिल्लीNov 03, 2018 / 03:42 pm

Manoj Kumar

Gold and Silver

एक दिन बाद ही चमके सोना-चांदी, ये रहे आज के भाव

नई दिल्ली। धनतेरस से पहले स्टॉक बढ़ाने के लिए की जाने वाली सर्राफा कारोबारियों की खरीदारी से शनिवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 20 रुपए की तेजी में 32,650 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इस दौरान औद्योगिक मांग आने से चांदी भी 30 रुपए चमककर 39,530 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में लंदन का सोना हाजिर शुक्रवार को 1,232.65 डॉलर प्रति औंस बोला गया। दिसंबर का अमरीकी सोना वायदा भी 1,234.60 डॉलर प्रति औंस बोला गया। इस दौरान चांदी 14.73 डॉलर प्रति औंस बोली गई। बाजार विश्लेषकों के मुताबिक, दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के टूटने से सोने के भाव बढ़े हैं। शुक्रवार को राहत के एक दिन बाद ही सोना-चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी हो गई है।
चांदी में 30 रुपए प्रति किलो की बढ़ोतरी

त्योहारी मांग के दम पर सोना स्टैंडर्ड 20 रुपए चमकर 32,650 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ 32,500 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इस दौरान गिन्नी 24,900 रुपए प्रति आठ ग्राम टिकी रही। औद्योगिक मांग आने से चांदी हाजिर 30 रुपए चमककर 39,530 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। चांदी वायदा 270 रुपए की तेजी में 38,820 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्कों की मांग सामान्य रहने से सिक्का लिवाली और बिकवाली क्रमश: 76,000 और 77,000 रुपए प्रति सैंकड़ा पर टिके रहे।
दिल्ली सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं के दाम (रुपए में)

– सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम : 32,650

– सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम : 32,500

– चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम : 39,530
– चांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 38,820

– सिक्का लिवाली प्रति सैकड़ा : 76,000

– सिक्का बिकवाली प्रति सैकड़ा : 77,000

– गिन्नी प्रति आठ ग्राम : 24,900

Home / Business / एक दिन बाद ही चमके सोना-चांदी, ये रहे आज के भाव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो