कारोबार

सोना दो और चांदी के दाम तीन सप्ताह के निचले स्तर पहुंचे, जानिए आज के दाम

सोना 250 रुपए, चांदी में देखने को मिली 500 रुपए की गिरावट
आने वाले दिनों में और भी देखने को मिल सकती है गिरावट

नई दिल्लीJan 14, 2020 / 03:48 pm

Saurabh Sharma

Gold two and silver prices reached three week low

नई दिल्ली। विदेशों में पीली धातु पर जारी दबाव के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने के दाम ( Gold Rate Today ) 250 रुपए लुढ़ककर करीब दो सप्ताह के निचले स्तर 40,820 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। चांदी की कीमत ( Silver Price ) भी 500 रुपए टूटकर तीन सप्ताह के निचले स्तर 47,200 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही। आपको बता दें कि सोने और चांदी की कीमत ( Gold And Silver Price ) में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में सोने और चांदी के दाम में और गिरावट देखने को मिल सकती है।

यह भी पढ़ेंः- विरल आचार्य के इस्तीफे के 6 महीने के बाद माइकल पात्रा आरबीआई के डिप्टी गवर्नर नियुक्त

विदेशी बाजारों में सोना हुआ कमजोर
लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, शुरुआती कारोबार में आज वहां सोना हाजिर 1,535.75 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। यह 03 जनवरी के बाद का इसका निचला स्तर है। हालांकि बाद में यह 1,545.60 डॉलर प्रति औंस तक भी चढ़ा। फरवरी का अमरीकी सोना वायदा भी 5.50 डॉलर की गिरावट में 1,545.10 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों का कहना है कि चीन में मजबूत आर्थिक आंकड़े आने से पीली धातु पर दबाव बढ़ा है। अमरीका तथा चीन के बीच व्यापार युद्ध को लेकर जल्द समझौता होने की उम्मीद से भी सुरक्षित निवेश के रूप में सोने का आकर्षण कम हुआ है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चांदी हाजिर भी 0.14 डॉलर लुढ़ककर 17.75 डॉलर प्रति औंस पर आ गई।

यह भी पढ़ेंः- अब ऑनलाइन कंपनियों में बिना ओटीपी हो सकेंगे 2000 रुपए के ट्रांजैक्शंस

सोना और चांदी की कीमत में गिरावट
स्थानीय बाजार में सोने-चांदी में लगातार दूसरे दिन गिरावट रही। सोना स्टैंडर्ड 250 रुपए लुढ़ककर 40,820 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया जो 02 जनवरी के बाद का इसका निचला स्तर है। सोना बिटुर भी इतनी ही गिरावट के साथ 40,650 रुपए प्रति दस ग्राम रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 30,800 रुपए के भाव पर स्थिर रही। चांदी हाजिर 500 रुपए उतरकर 47,200 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गयी जो 24 दिसंबर 2019 के बाद का निचला स्तर है। चांदी वायदा भी 719 रुपए टूटकर 45,940 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 980 रुपए और 990 रुपए प्रति इकाई पर स्थिर रहे।

यह भी पढ़ेंः- मौसमी कारणों की वजह से दिसंबर में खाद्य पदार्थो की कीमतें तेजी से बढ़ी

आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम:- 40,820 रुपए
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम:- 40,650 रुपए
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम:- 47,200 रुपए
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम:- 45,940 रुपए
सिक्का लिवाली प्रति इकाई:- 980 रुपए
सिक्का बिकवाली प्रति इकाई:- 990 रुपए
गिन्नी प्रति आठ ग्राम:- 30,800 रुपए

Home / Business / सोना दो और चांदी के दाम तीन सप्ताह के निचले स्तर पहुंचे, जानिए आज के दाम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.